
सरायपाली : ग्राम बेहरापाली से 20 लीटर अवैध शराब जप्त
सरायपाली पुलिस ने 10 जनवरी को ग्राम बेहरापाली से करीब 20 लीटर अवैध शराब जप्त किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी खिरसागर बंजारा पिता बददु बंजारा उम्र 55, निवासी बेहरापाली ग्राम बेहरापाली में अवैध रूप से 20000 एम.एल. महुवा शराब कीमती 4000 रू. को बिक्री करने वास्ते रखा था, जिसे पुलिस ने जप्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया है, साथ ही आरोपी से मिला नगदी रकम 3080 रू को भी पुलिस ने जप्त किया है.
क्लासिफाइड विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9131581090
क्लासिफाइड