news-details

संगीतकार लता मंगेशकर की हालत बिगड़ने वाली खबरों के बीच क्या कहा स्पोकपर्सन और उनकी बहन ने

मशहूर संगीतकार 92 वर्षीय लता मंगेशकर को कोरोना और निमोनिया पाए जाने के बाद 8 जनवरी से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया है. रविवार को खबरें आ रही थी कि लता मंगेशकर की हालत बिगड़ रही है. अब उनके स्पोकपर्सन ने इन खबरों को गलत बताया है और कहा है कि लता मंगेशकर की हालत स्थिर बनी हुई है.

लता मंगेशकर के स्पोकपर्सन ने कहा कि "झूठी खबरों को फैलते देखना परेशान करने वाला मामला है. ध्यान दें कि लता दीदी की हालत स्थिर है और आईसीयू में सबसे अच्छे डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. कृपया उनके जल्दी घर वापसी की प्रार्थना करें."

हालत बिगड़ने वाली झूठी खबर के बाद लता मंगेशकर की छोटी बहन आशा भोसले ने कहां कि यह खबर गलत है. वहीं रविवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि ब्रीच कैंडी अस्पताल के अधिकारियों से उनकी बात हुई है, मंगेशकर जी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.




अन्य सम्बंधित खबरें