news-details

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत के पद पर नियुक्ति के लिए 15 उम्मीदवारों कोअनुशंसित किया गया

राज्य शासन द्वारा “राज्य सेवा परीक्षा-2019" के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी,  जनपद पंचायत के पद पर नियुक्ति के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 15 उम्मीदवारों अनुशंसित किया गया है.

जिन्हें उपस्थिति देने के दिनॉक से अस्थायी रूप से,  आगामी आदेश तक प्रथमतः 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपंद पंचायत के पद पर कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान रूपये 9300-34800 एवं ग्रेड पे 4400 वेतन मैट्रिक्स लेवल-10 में नियुक्त किया गया है.

नियुक्त अधिकारियों की सेवायें वित्त विभाग के निर्देश के अध्याधीन रहेगी,  तदनुसार परिवीक्षाधीन अवधि पर नियुक्त अधिकारियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में क्रमशः मुख्य कार्यपालन अधिकारी,  जनपद पंचायत के पद के वेतनमान के न्यूनतम का 70%, 80% एवं 90% राशि स्टायपेण्ड के रूप में दिया जाएगा तथा परिवीक्षा अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर वेतनमान के न्यूनतम पर वेतन नियत किया जाएगा।

चयनित अधिकारियों के नाम निचे दिए गए हैं.










अन्य सम्बंधित खबरें