news-details

माता के जगराता व भोलेनाथ की भक्ति गीतों में झूमे भक्त, जय माता दी की जयकारों से गुंजा पुरा लोरमी नगर...

लोरमी: नवरात्रि के पावन अवसर पर जबलपुर के सुप्रसिद्ध गायिका शहनाज अखतर व रायगढ़ के भजन गायक देवेश शर्मा द्वारा माता के गीतों की प्रस्तुति दिया गया मातारानी के भक्ति गीतों की बयार बही दर्शक भक्ति गीत में झूमते नजर आये, बड़ी संख्या में मातारानी की भक्त उमड़ पड़े हाईस्कूल के मैदान में हुये जगराता में हजारों लोग उपस्थित रहे। लोरमी नगर रातभर माता की जयकारों से गुंजा।

नगर के युवा मण्डल के तत्वाधान में माता का जगराता कार्यक्रम का आयोजन 6 अप्रैल को रात 9 बजे हाईस्कूल मैदान में किया गया जिसमें जबलपुर की सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर के द्वारा माता का जगराता कार्यक्रम में भजन की रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ पं. सच्चिदानंद तिवारी, धर्मजीत सिंह विधायक लोरमी, सागर सिंह बैस अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मुॅगेली, लेखनी चंद्राकर अध्यक्ष जिला पंचायत मुॅगेली, अंकिता रवि शुक्ला अध्यक्ष नगर पंचायत लोरमी, शीलु साहू जिला पंचायत सदस्य, खुशबु वैष्णव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत लोरमी,रूपेश दास उपाध्यक्ष नगर पंचायत लोरमी, किरण राकेश दुबे पार्षद सहित उपस्थित अतिथियों एवं युवा मण्डल के सदस्यों के द्वारा माॅ दुर्गा की पूजा अर्चना के पश्चात् गणेश वंदना से शुरू किया गया।

भजन गायिका शहनाज अख्तर पूरे जोश खरोश के साथ श्रोताओं को माता के जयकारे लगवाती रही पूरा नगर माता की जयकारों से रात भर गुंजता रहा गीत के दौरान माता के गीत व भगवान भोलेनाथ महाकाल के गीत नृत्य के माध्यम से आकर्षक प्रस्तुति भी दिया गया भगवा रंग की प्रस्तुति पर लोगो ने जमकर जय श्रीराम के जयकारे लगाए भक्तो ने भगवा मय में लीन होकर झूमने लगे। कार्यक्रम के दौरान आयोजक समिति के सदस्य अनिल सलूजा, शैलेन्द्र सलूजा, आनंद वैष्णव, श्रवण गुप्ता, संजीव श्याम तिवारी, सोहन ड़ड़सेना, विजय खत्री, डाॅ रूपेश अग्रवाल, मदन तिवारी, मनोज यादव के द्वारा उपस्थिति अतिथियों व प्रायोजको तथा पत्रकारों का स्वागत सम्मान करते हुए माॅ दुर्गा की प्रतिमा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया, इस दौरान उपस्थिति अतिथीयों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजक समिति को कार्यक्रम की बधाई दिये।

कार्यक्रम के दौरान मुॅगेली पुलिस अधीक्षक डी आर आंचला, मनीष त्रिपाठी, राकेश छाबड़ा, रवि शुक्ला, राहुल सिंह, प्रकाश वैष्णव, अविश यादव, पंचू अग्रवाल, सविता पाठक, सरिता त्रिपाठी, नरेन्द्र खत्री, रिक्की सलूजा, आदित्य वैष्णव, अशोक शर्मा, सतीश मिश्रा, प्रशांत शर्मा, सौरभ दुबे, जतीन सलुजा, नुतन दुबे, मनोज शर्मा, जितेन्द्र पाठक, संदीप ठाुकर, योगेश मौर्य, आकाश मोंटी सलूजा, प्रीतम दिवाककर, प्रमोद जायसवाल, तुषार अग्रवाल रवि शुक्ला, निक्कु जायसवाल, राहुल यादव, विक्की वैष्णव, अमित कठेलिया, जितेन्द्र निर्मलकर, शैलेन्द्र जायसवाल, मनीष मिश्रा, यतीन्द्र खत्री, विकास सलुजा, रितेश सलूजा,भागवत साहू, देवी जायसवाल,आकाश वैष्णव, समीर पाठक, अमन सलुजा, आकाश केशरवानी, शुभम सलुजा, अकाश सलुजा, नवीन सलुजा, सावन सलुजा, दीपक कश्यप, नागेश गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, पूजा गुप्ता, स्नेहलता श्रीवास, हेमलता खत्री, प्रीति श्रीवास, सुधा दुबे, अंश पाठक, समृद्धि पाठक, तनु ड़ड़सेना सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधी नगरवासी उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें