news-details

बसना : बैंक ऑफ बड़ौदा में हुई चोरी का खुलाशा, 4 गिरफ्तार

बसना विकासखंड के ग्राम चनाट के बैंक ऑफ़ बडौदा में हुई चोरी का खुलाशा हो गया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.05.2022 को प्रार्थी आरीन बासु पिता इन्द्रजीत बासु उम्र 38 वर्ष सा. किशोर नगर बिलासपुर हाॅल बडौदा बैंक चनाट भवरपुर के बैंक मैनेजर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18-19.05.2022 के रात्रि 00ः30 बजे तोपलाल पटेल का फोन आया कि बैंक का शटर टुटा हुआ है। तब आवेदक अपने दो सहकर्मियों के साथ ब्राॅच जाने पर देखा कि शटर टुटा हुआ था तथा 112 पुलिस को बुलाकर अन्दर जाकर देखा गया कि ब्रांच अस्त व्यस्त स्ट्रांग रूम का ताला क्षतिग्रस्त एवं दरवाजा क्षतिग्रस्त था जिसमें लनोवो कंपनी का टेबलेट (16000 रूपये) नही था व कुल क्षतिग्रस्त और चोरी हुये सामान की राशि करीब 45000/- रूपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है.

प्रार्थी की लिखित रिपोर्ट पर चैकी भवरपुर से थाना बसना महासमुन्द में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री विवेक शुक्ला ने घटना की गंभीरता को देखते हुये। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द महोदय के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पु.) श्री विकास पाटले व थाना प्रभारी बसना प्रशिक्षु श्री निखिल रखेचा (भा.पु.से) के निर्देशन में चैकी भवरपुर पुलिस टीम आरोपी के पता तलाश करने जूट गई। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द महोदय द्वारा 03 टीम का गठन किया गया। टीमों के द्वारा अलग-अलग कार्यो का नेतृत्व किया तथा उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र कर छोटी सी छोटी जानकारी एकत्रित कर चोरी अज्ञात आरोपियों तक पहुचने हेतु हरसंभव प्रसाय करने निर्देशित किया गया था। पूछताछ पर मुखबिर से सूचना मिली कि 3-4 दिनों से एक इक्कों कार चनाट, भवरपुर घुमते रहती है जिसके आधार पुलिस टीम ने पतासाजी कर उक्त वाहन मालिक का नाम पता किया। जिसमें वाहन क्रमांक CG 11 E 9205 कमल साहू सरायपाली के नाम पर था। मुखबिर के निशानदेही पर पुलिस टीम उक्त संदेही को ग्राम ढुटीकोना सरायपाली में घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) कमल साहू पिता डिग्रीलाल साहू उम्र 32 वर्ष सा. ग्राम ढुटीकोना सरायपाली महासमुन्द का निवासी है। पूछताछ करने पर पुलिस की टीम को गोलमोल जवाब देने लगा। पुलिस की टीम के द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि 3-4 रोज से तुलसी निषाद, हरिशंकर निषाद रितेश शर्मा के साथ मिलकर योजना बनाये कि बैंक आॅफ बडौदा शाखा चनाट भवरपुर में चोरी करेंगें और 3-4 दिन तक बैंक का रैकी कर दिनांक 18.05.2022 को रात्रि में मेरे इको कार क्रमांक CG 11 E 9205 में हरिशंकर निषाद, तुलसी निषाद, रितेश शर्मा के साथ राड, छैनी, पेचकस लेकर चनाट बडौदा बैंक गये और चारों मिलकर बैंक के शटर, चैनल गेट व ताला को तोडे रितेश शर्मा एक टैबलेट को चोरी कर रखा है। उक्त आरोपी के बताये अनुसार आरोपी (02) रितेश शर्मा पिता स्व. हरीश शर्मा उम्र 32 वर्ष सा. मधुबन भवरपुर बसना महासमुन्द को ग्राम मधुबन घर से घेराबंदी कर पकडा गया जिससे 01 नग लनोवो कंपनी का टैबलेट कीमति 16000/- जप्त किया गया तथा आरोपी (03) हरीश निषाद पिता धन्नू निषाद उम्र 22 वर्ष सा. ग्राम ढुटीकोना सरायपाली महासमुन्द व (04) तुलशी निषाद पिता मन्नू निषाद उम्र 23 वर्ष सा. ग्राम ढुटीकोना सरायपाली महासमुन्द को घेराबंदी कर घर से गिरफ्तार किया गया जिनके पास राड, छैनी, पेचकस आदि जप्त किया गया आरोपी कमल साहू एवं रितेश शर्मा के कब्जे से 01 नग लनोवो कंपनी का टैबलेट कीमति 16000/- रूपये व एक इकों वाहन क्रमांक CG 11 E 9205 कीमति 3,00,000/- रूपये कुल जुमला कीमति लगभग 3,16,000/- रूपये जप्त आरोपी के विरूध्द थाना बसना में धारा 457, 380 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन में थाना बसना प्रभारी प्रशिक्षु श्री निखिल रखेचा (भा.पु.से) चैकी भवरपुर प्रभारी उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक जनक राम उराव राजेंद्र व्यवहार, आरक्षक धनाराम कुर्रे, गोपाल साहू ,ललित यादव ,जैलेंद्र देवांगन, यूचंद वंशे, देवेंद्र साहू तथा पुलिस टीम के द्वारा की गई है।




अन्य सम्बंधित खबरें