news-details

बसना : गढ़फुलझर के रामचंडी मंदिर से सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम सहित 55 हजार की चोरी, मामला दर्ज

सीसीटीवी फुटेज में दिखे तीन नकाबपोश चोर

बसना थाना अंतर्गत ग्राम गढफुलझर रामचंडी मंदिर से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम सहित कुल 55 हजार की चोरी हो गयी है. जिसकी शिकायत मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष ने थाने में दर्ज कराई है.

ग्राम गढफुलझर में स्थित रामचंडी मंदिर संचालन समिति केअध्यक्ष कमलचंद प्रधान ने अपनी शिकायत में बताया है कि 11 जून की सुबह करीबन 7 बजे मंदिर का पुजारी प्रमोद प्रधान ने फोन से सूचना दिया कि मंदिर का ताला टूटा हुआ. सूचना मिलने पर कमलचंद प्रधान तुरंत मंदिर पहुंचकर देखे तो मंदिर के पीछे के गेट का ताला टूटा था और मंदिर प्रवेश मुख्य द्वारा का भी ताला टूटा हुआ था चोरी होने के संदेह पर उन्होंने समिति के अन्य सदस्य गढफुलझर के दुर्गाप्रसाद साहू, गढफुलझर के सरपंच एवं कोटवार को बुलाया और देखे तो मंदिर के सामने दान पेटी टूटा हुआ था एवं अंदर गर्भ गृह में रखे आलमारी भी टूटा था एंव आलमारी में रखे माताजी का नथनी सोने का 03 नग, चैन वाला नथनी 01 नग एवं चांदी का मुकुट छोटा 02 नग, बडा 01 नग, चांदी का हार सोना कलर 01 नग, एक बडा नथनी एवं एक चम्मच जुमला किमती करीबन 15000 रूपये तथा आलमारी में रखे लगभग 30000 रूपये नहीं था तथा दान पेटी में करीबन 10000 रूपये जुमला 55,000 रूपये का सामान नहीं था। रात्री में कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध धारा 380-IPC, 457-IPC अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।





अन्य सम्बंधित खबरें