news-details

सीजी व्यापम द्वारा आयोजित एम.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 3 जुलाई को

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित एम.एस.सी. नर्सिंग (MSCN22) एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग (PBN2) की प्रवेश परीक्षा 2022 की परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली में एम.एम.सी. नर्सिंग (MSCN22) की प्रवेश परीक्षा सबेरे 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक, सात परीक्षा केन्द्रों में एवं द्वितीय पाली में पोस्ट बेसिक नर्सिंग (PBN22) की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक आठ परीक्षा केन्द्रों में संचालित की जायेगी। कलेक्टर ने परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर रूचि शर्मा, को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।अपर कलेक्टर ने बताया कि प्रथम पाली में 2422 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली मे 2746 परीक्षार्थी पराक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दिशानिर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजेशन, मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा ।




अन्य सम्बंधित खबरें