news-details

सरायपाली : बलौदा कालेज में "फ़ायनेंसीयल लिटरेसी" पर हुआ वेबिनार

डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा में आई क्यू ए सी ,वाणिज्य,कौशल विकास और उद्यमशीलता और कैरियर गाइडेंस सेल के संयुक्त तत्वाधान में फ़ायनेंसीयल लिटरेसी पर वेबिनार आयोजित किया गया। उक्त वेबिनार हेतु मुख्य वक्ता के रूप में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बी एस ई) से फाइनेंसियल एजुकेशनल ट्रेनर गायत्री जोशी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। जिन्होंने यंग इन्वेस्टर्स अवेयरनेस प्रोग्राम को बढ़ावा देते हुए विभिन्न प्रकार के मार्केटिंग स्ट्रेटेजी, इन्वेस्टमेंट, मुचवल फण्ड, इन्शुरन्स, बैंकिंग, ट्रेडिंग आदि बिंदुओं को विस्तार से बताया और साथ ही इन बिंदुओं पर प्रश्नोत्तरी सेशन भी रखा जिसमे बच्चों ने अपने अपने डाउट क्लियर किये।उक्त वेबिनार में 56 छात्र के साथ महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापक गण कमला दीवान,किरण कुमारी, रमेश पटेल उपस्थित थे। वेलकम नोट वाणिज्य के प्रोफेसर एंजेला लकड़ा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य अनिता पटेल द्वारा किया गया। उपरोक्त वेबिनार आई क्यू ए सी के समन्वयक तथा अंग्रेजी के प्रोफेसर गजानंद नायक दिशा निर्देश में सम्पन्न हुआ।




अन्य सम्बंधित खबरें