भारत में शानदार 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में टक्नो ने नया 5G फोन लॉन्च कर दिया है. हैंडसेट दमदार फीचर के साथ आता है. इसमें 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो OIS सपोर्ट करता है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरे फीचर्स.
Tecno ने नया मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Camon 19 सीरीज को एक्सपैंड करते हुए Camon 19 Pro को लॉन्च कर दिया है. लेटेस्ट एडिशन इस सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है. इससे पहले कंपनी Camon 19 और Camon 19 Neo को लॉन्च कर चुकी है.
Tecno Camon 19 Pro ब्रांड का लेटेस्ट 5G फोन है, जो 20 हजार रुपये के आसपास के बजट में आता है. हैंडसेट डुअल टोन फिनिश के साथ आता है, जिसका टॉप ग्लॉसी फिनिश वाला है. कैमरा मॉड्यूल के नीचे का हिस्सा मैट फिनिश के साथ आता है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स.
Tecno Camon 19 Pro 5G की कीमत कितनी है?
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. Tecno Camon 19 Pro 5G के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. इसे आप दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ग्रीन में खरीद सकते हैं. इसकी सेल 12 अगस्त को शुरू होगी. आप हैंडसेट को रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Tecno Camon 19 Pro 5G में 6.8-inch का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो Full HD+ रेज्योलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि फोन में आपको सबसे पतली बेजल किनारों पर मिलेंगी. इसमें पंच होल कटआउट मिलेगा, जिसमें 16MP का सेल्फी कैमरा लगा है.
Camon 19 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 64MP का है. कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 2MP का पोर्टरेट सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा लेंस मिलता है. डिवाइस MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 12 5G बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है.
फोन में 128GB स्टोरेज मिलता है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड HiOS 8.6 पर काम करता है.