news-details

KISS करके महिला ने ले ली युवक की जान!

जेल में कैदी से मुलाकात के बहाने महिला उसे ड्रग्स ट्रांसफर करने वाली थी. उसने मुंह में ड्रग्स रखे थे. लेकिन KISS करके ड्रग्स देने की कोशिश में कैदी की जान चली गई. कैदी की हत्या के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक महिला, जेल में कैदी से मिलने पहुंची थी. मुलाकात के दौरान महिला ने कैदी को किस किया. इसके कुछ ही समय बाद कैदी की मौत हो गई. मौत के बाद महिला पर कैदी की हत्या का आरोप लगाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

मामला अमेरिका का है. टेनसी की जेल में जोशुआ ब्राउन नाम का एक कैदी सजा काट रहा था. रेचल डोलार्ड उससे मिलने पहुंची थी. ब्राउन से मुलाकात के वक्त रेचल के मुंह में मेथैंफेटामीन ड्रग्स था. दोनों ने किस किया. इसी दौरान रेचल ने अपने मुंह से ड्रग ब्राउन के मुंह में डाल दिया. फिर ब्राउन पूरा ड्रग एकसाथ निगल गया.

ड्रग का वजन करीब 14 ग्राम था. ड्रग्स के ओवर डोज से ब्राउन की मौत हो गई हुई. शख्स की मौत के बाद टेनसी डिपॉर्टमेंट ऑफ करेक्शन यानी (TDOC) के एजेंट्स ने रेचल डोलार्ड को हिरासत में ले लिया.TDOC ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि रेचल पर टर्नी सेंटर इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स में ड्रग्स की तस्करी और हत्या करने का आरोप लगाया गया है.

इस मामले में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. रेचल को टेनसी डिपॉर्टमेंट ऑफ करेक्शन ने हिकमैन काउंटी जेल में रखा है. बता दें कि जोशुन ब्राउन को ड्रग्स से जुड़े मामले में दोषी पाए जाने के बाद 11 साल की सजा दी गई थी. उनकी सजा साल 2029 में खत्म होनी थी.

अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि इससे पहले फरवरी में मुलाकात के बहाने रेचल ने ब्राउन को ड्रग्स दिए थे. पूछताछ में रेचल ने इस बात को स्वीकारा भी है. इस हादसे के बाद टेनसी डिपॉर्टमेंट ऑफ करेक्शन (TDOC) ने बयान जारी कर बताया- अब से हमारी जेल में कानून व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा. कैदियों से मिलने और उनके पास कोई भी बाहरी सामान लाने पर सख्त तरीके से जांच-पड़ताल होगी ताकि फिर ऐसा हादसा ना हो.




अन्य सम्बंधित खबरें