news-details

बाबा धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार उनके धमकी किसी के मोबाइल य़ा लेटर से नहीं, बल्कि खुले मंच से मिली है। पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने उन्हें यह धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्हें मार डालेंगे। परवाना ने पंडित शास्त्री को पंजाब आने तक की चुनौती दे डाली। फिलहाल परवाना की इस धमकी के बाद हड़कंप मच गया है।

दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री ने हरिहर मंदिर को लेकर एक बयान दिया था, जिसे परवाना ने हरमंदिर साहिब (Golden Temple) से जोड़ दिया। हालांकि शास्त्री के समर्थकों का कहना है कि यह बयान कलकी धाम के संदर्भ में था, न कि गोल्डन टेम्पल के लिए। पंजाब के कपूरथला जिले के कादराबाद गांव में 26 से 30 नवंबर तक 5 दिन का समागम था। जिसके मंच से बरजिंदर परवाना ने धीरेंद्र शास्त्री को धमकी दी थी। इसका वीडियो सामने आया है।




अन्य सम्बंधित खबरें