बसना : राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर ग्राम पंचायत बिछिया का सफल समापन
बसना : प्राचार्य डॉ. एस के साव के निर्देशन में तथा कार्यक्रम अधिकारी एन के प्रधान के मार्गदर्शन में स्व. श्री जयदेव सतपति शासकीय महाविद्यालय बसना के राष्ट्रीय सेवा योजना के सामान्य इकाई द्वारा ग्राम पंचायत बिछिया में सात दिवसीय विशेष शिविर का सकुशल संपन्न हुआ।
सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्देश्य सभी स्वयं सेवकों का विभिन्न प्रकार की गतिविधि एवं बौद्धिक परिचर्चा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास करना।
विशेष शिविर के प्रथम दिवस में कार्यक्रम का शुभारंभ तथा प्रथम कार्य गतिविधि में विद्यालय परिसर की सफाई की गई, द्वितीय दिवस के गतिविधि में गांव गली मोहल्लों की सफाई तथा बौद्धिक परिचर्चा में एक्सिस बैंक शाखा बसना के द्वारा बैंक एवं बैंक के नियमों के बारे में जानकारी दी गई, तृतीय दिवस में गतिविधि संपन्न पश्चात दिव्य ज्योति मानस मंडली द्वारा स्वयं सेवकों का राम चरित्र मानस के माध्यम से व्यक्तित्व विकास किया गया.
कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस की गतिविधि में तालाब और मंदिर की सफाई के पश्चात आयुष्मान आरोग्य मंदिर बिछिया के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन और पंचम दिवस में महिला सशक्तिकरण एवं महिला बाल विकास की योजनाएं साथ ही कैरियर मार्गदर्शन के बारे में स्वयं सेवकों से चर्चा की गई, शिविर के षष्ठम दिवस में स्वयं सेवकों द्वारा गांव में नशा मुक्ति अभियान के तहत संपूर्ण ग्रामीणों को जागरूक किया गया, सप्तम दिवस और अंतिम दिवस में एन के प्रधान सर के नेतृत्व में स्वयं सेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम का सकुशल समापन हुआ ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक इकाई स्व. जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय बसना द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का 1 दिसंबर को समापन किया गया। इस कार्यक्रम के उपलक्ष पर मुख्य अतिथि के रूप में राजेश गड़तिया ( जनपद सदस्य बसना ) अध्यक्ष रीना गड़तिया ( सरपंच ग्राम पंचायत बिछिया ) विशिष्ट अतिथि हीरालाल मिरि ( बूथ अध्यक्ष मंडल बीजेपी ) लच्छी लाल भोई ( पूर्व अध्यक्ष मंडल बीजेपी ) वेदनाथ साव ( बूथ मंत्री बीजेपी ) उपस्थित रहे ।
बसना महाविद्यालय द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी एन के प्रधान सर, रोशनी गुप्ता मैम, एवं विशेष सहयोगी जनक राम निषाद का अत्यंत विशेष मार्गदर्शन रहा, साथ ही महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गणों का भी महत्वपूर्ण सहयोग और शुभकामनाएं रही और महाविद्यालय के भूतपूर्व स्वयं सेवकों का भी विशेष सहयोग रहा।
रा. से. यो. के दल नायक सुमित अग्रवाल, उप दल नायक मनीष साव, संयोजक प्रभात सिंह सिदार, स्वयं सेवक सूरज कन्हेर, चंद्रिका सिदार, वेदांत भोई, उषा सिदार, मनीष दीप, पूनम सिदार, उमा सिदार, सुदामा बढाई, मनीषा बेलदार, लक्ष्मी जगत, कमल साव, भावेश साहू, हेमा चौहान, रोशनी साहू, जगदीश नायक, ख़ुश्मोती सिदार, रीना साहू, गोमती जगत, अंजलि पटेल, रूपेश यादव, माधुरी महाकुर, धनेश पोर्ते, पूजा साव, सुनील पटेल, मनीषा मांझी, होतेंद्र, भूमिका पोर्ते, चर्चिका, भुनेश्वरी पटेल, पूनम नायक, युवराज, दामिनी, नीलकमल, मुकेश, अविनाश, अल्का दास, सिमरन, भारती, जयंत, प्राची, देवकी, नीलम, किरण चौहान सभी स्वयं सेवकों द्वारा शिविर को पूर्ण रूप से सफल बनाने में महत्वपूर्ण कार्य किए गए ।