news-details

बसना : भाभी पर धारदार वस्तु से हमला, डायल 112 वाहन से ले जाया गया अस्पताल

भाभी पर धारदार वस्तु से हमला करने के मामले में देवर के खिलाफ बसना थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. 

ग्राम तोषगावं निवासी निराकार यादव ने पुलिस को बताया कि वे लोग दो भाई हैं. निराकार बड़ा भाई है और नीलमणी यादव छोटा है. निराकार की शादी हो गयी है. नीलमणी यादव की शादी नहीं हुई है. निराकार अलग रहकर कमाते खाते हैं व नीलमणी माता-पिता के साथ रहता है. वे एक ही मकान में रहते हैं.

27 नवम्बर को नीलमणी निराकार के डीस टीव्ही के छतरी को तोड़ दिया था, जिस पर उस समय दोनों भाई का विवाद हुआ था. निराकार 02 दिसम्बर 2024 को काम करने गया था. निराकार की पत्नि सायबानी यादव घर में बच्चे के साथ थी. लगभग दोपहर 3 बजे उनका पड़ोसी नरेश यादव मोबाईल से फोन कर बताया कि नीलमणी यादव तुम्हारी पत्नि के साथ मारपीट किया. 

तब निराकार घर वापस आया देखा तो उसकी पत्नि सायबानी यादव बैठी थी और उसके दोनों हाथ से खुन निकल रहा था. सायबानी बतायी कि दोपहर करीब 02:30 बजे नीलमणी यादव आया और डीस टीव्ही की छतरी को तोडने की बात को लेकर गंदी-गंदी गाली गुप्तार कर जान से मार दुंगा कहते हुए अपने पास रखे धारदार वस्तु से मारा, जिससे सायबानी यादव के दोनों हाथ में तथा बांए हाथ की अंगुली में चोंट आयी है. सायबानी चिल्लाई तो पडोस के ओमप्रकाश एवं अन्य लोग आकर बीच बचाव किये. उसके बाद उसे डायल 112 वाहन से ईलाज कराने सरकारी अस्पताल बसना ले जाया गया.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी नीलमणी यादव के खिलाफ 118(1)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें