news-details

बागबाहरा : बोर के केबल वायर को चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल (IPS) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनुविभागीय अध‍िकारी बागबाहरा कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था.
इसी क्रम में दिनांक 18/08/2022 को प्रार्थी नीलकंठ यादव पिता जगत यादव उम्र 46 साल ग्राम भदरसी थाना बागबाहरा जिला महासमुंद छ0ग0 के द्वारा अपने नेवार खार के खेत में लगे बोर के केबल वायर को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना बागबाहरा में अज्ञात चोर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 163/2022 धारा 379 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपी पारस यादव पिता सुदामा यादव उम्र 21 वर्ष साकिन भानपुरी थाना भानपुरी जिला रायपुर हाल भदरसी थाना बागबाहरा जिला महासमुंद छ0ग0 को हिरासत में लेकर पुछताछ मेमोरण्डम पर दिनांक 18/08/2022 के 02:30 बजे नीलकण्ठ यादव के खेत में लगे बोर मशीन की केबल वायर को चोरी करना स्वीकार किया एवं वायर को अपने दादी मां के घर के कोठा में छिपाकर रखना बताया । आरोपी द्वारा अपने दादी मां के घर के कोठा से एक लाल रंग की केबल वायर लंबाई 21.50 मीटर निकाल कर पेश किया जिन्हे गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है आरोपी पारस यादव के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने पर विधिवत समय सदर पर गिरप्तार किया गया। मामला अजमानती होने आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजी गई। संपूर्ण कार्यवाही में‍ उपनिरीक्षक स्वराज त्रिपाठी थाना प्रभारी बागबाहरा, सहायक उप निरीक्षक बिसाली राम ध्रुव, राधेश्याम ध्रुव, मनीष यादव, वीरेन्द्र तिवारी का विशेष योगदान रहा।




अन्य सम्बंधित खबरें