news-details

सर्व यादव समाज का देवभोग मे बैठक संपन्न, तीन सूत्रीय मांगों पर प्रदेशव्यापी होगा आंदोलन

लाखों की जनसंख्या होने के बाद भी राजनीति क्षेत्र मे यादव समाज की उपेक्षा दुर्भाग्यपूर्ण - रमेश यदु

देवभोग : सर्व यादव समाज देवभोग की एक अहम बैठक आज धारणीढोड़ा मैं आयोजित की गई प्रदेश अध्यक्ष रमेश यादव के साथ-साथ इस बैठक में समाज के वरिष्ठ प्रमुख लोग उपस्थित हुए इस बैठक में सभी पदाधिकारियों ने गंभीरता से चर्चा की तथा कहा कि गरियाबंद जिले में हमारी संख्या लाखों में है लेकिन हम लोगों की राजनीतिक उपेक्षा हो रही है नियुक्ति पत्र देने के बाद भी वापस ले लिया जाता है इस तरह से अपमान का घूंट यह समाज पी रहा है ऐसी स्थिति में अब समाज को एक नई दिशा तय करनी चाहिए इसके लिए आने वाले माह में एक वृहद स्तर पर विशाल सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा इसमें प्रमुख रूप से यादव समाज की महत्वपूर्ण 3 सूत्री मांग जिसमें वनांचल क्षेत्र में निवासरत यादव समाज के लोगों को वन अधिकार पट्टा प्रदाय , डेयरी उद्योग को यादव समाज के लिए शुद्ध सुरक्षित कर 50% छूट पर ऋण की व्यवस्था तथा कई पीढ़ी से गांव में गाय चराने का काम तथा गांव में पारिवारिक काम को करने वाला चरवाहा को मानदेय संबंधी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बहुत गंभीरता से चर्चा की गई और सभी लोगों ने राजनीतिक उपेक्षा की बात को स्वीकारा तथा निर्णय लिया गया कि आने वाले अक्टूबर माह में अपने अधिकार की लड़ाई के लिए हमें संघर्ष करना पड़ेगा और इसके लिए हमको अभी से तैयार होना चाहिए ।

बैठक में कुछ अहम निर्णय लेते हुए कहा गया कि गया कि दोनों ब्लाक में समाज की संख्या लाखों मे होने के बावजूद भी दोनों राजनैतिक पार्टियों के द्वारा यादव समाज को उपेक्षित किया जाता है, ऐसी स्थिति मे यादव समाज तीसरी पार्टियों की ओर रूख करने मे बाध्य होगी तथा,आने वाले विधानसभा में यादव समाज की अहम भूमिका बताया गया,
वहीं बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु, केनुराम यादव, जयमल यादव, हीरालाल यादव, धनमती यादव, भूमिलता यादव, दुर्गा यादव, कुंजल यादव, बंसत यादव, सुशील यादव, खामसिंह यादव, भकचंद यादव, चिंतन यादव, जयकुमार यादव, मोहित यादव,गुलाब यादव, रूपचंद यादव आदि यादव समाज के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.




अन्य सम्बंधित खबरें