news-details

बागबाहरा : अरिहन्त राईस मिल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी ठोकर, घायल

बागबाहरा थाना अंतर्गत अरिहन्त राईस मिल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी ठोकर, घायल जिसपर मामला दर्ज किया गया है.

सौरव जैफ ने पुलिस को बताया कि छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण बैंक कोमाखान में कार्यालय सहायक के पद पर कार्यरत है । 12 अगस्त 2022 को शाम करीब 19:00 बजे उसके मोबाइल में सौरभ जैन जो उसके छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण बैंक कोमाखान में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत है उनके मोबाइल से कॉल आया जिसमें एक व्यक्ति जिसको वह जानता नही है उसने बताया कि 12 अगस्त 2022 को शाम करीब 18:50बजे ग्राम फुलवारी NH 353 मेन रोड अरिहन्त राईस मिल के पास किसी अज्ञात वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोटर सायकल क्रमांक CG 04 LY 9675 में सवार व्यक्ति को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया है।

एक्सीडेन्ट से सिर एवं हाथ में चोटे आयी है और बेहोश है, तो उसके द्वारा फोन करने वाले व्यक्ति को घायल सौरभ जैन को अस्पताल ले जाने कहा। उक्त व्यक्ति द्वारा सौरभ जैन को शासकीय अस्पताल बागबाहरा ले जाया गया जहां डक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार पश्चात रिफर करने पर उसके स्टाफ राम कुमार पंडित द्वारा रामकृष्ण हास्पिटल रायपुर ले जाकर भर्ती कराया गया जिसका अभी ईलाज चल रहा है। जो अभी भी बेहोश है। सौरभ जैन बागबाहरा से कोमाखान बैंक के काम से रोज आना -जाना करते है कि ग्राम फुलवारी NH 353 मेन रोड अरिहन्त राईस मिल के पास रास्ते में किसी अज्ञात वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोटर सायकल क्रमांक CG 04 LY 9675 को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध अपराध धारा 279-IPC, 337-IPCअपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें