news-details

Vivo ने सस्ता, शानदार स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo ने अपना शानदार स्मार्टफोन Y22 को लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है. इस फोन को कंपनी ने Y-series में पेश किया है. ये हैंडसेट वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आता है. इसमें MediaTek Helio G85 गेमिंग प्रोसेसर भी दिया गया है.

Vivo Y22 में Extended RAM 2.0 रैम फीचर भी दिया गया है. इससे इनबिल्ट मेमोरी की मदद से 2GB तक रैम को बढ़ाया जा सकता है. Vivo Y22s के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.
Vivo Y22 को फिलहाल इंडोनेशनिया में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत वहां IDR 2,399,000 (लगभग 12,900 रुपये)रखी गई है. ये कीमत इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. इसके अलावा जल्द 6GB रैम और 128GB स्टोरेज को भी पेश किया जाएगा.

फोन को मेटावर्स ग्रीन, स्टारलाइट ब्लू और Summer Cyan कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस फोन को ग्लोबल मार्केट में कब लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Vivo Y22 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

डुअल नैनो सिम पर चलने वाला Vivo Y22 Android 12-बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है. इसमें 6.55-इंच की full-HD LCD स्क्रीन दी गई है. इसमें वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है. इस फोन में MediaTek Helio G85 गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का बुकेह सेंसर भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Vivo Y22 में 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. इसे माइक्रोएसडी-कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.




अन्य सम्बंधित खबरें