news-details

कानपुर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर 15 की लिस्ट में 14 भारत के शहर

नई दिल्ली:- दिल्ली भले ही दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल न हो, लेकिन हालात इतने भी बेहतर नहीं हैं कि इस पर इतराया जा सके। मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जेनेवा में दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी की गई। इनमें भारत के 14 शहर शामिल हैं जिनमें कानपुर पहले पायदान पर है। वहीं सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली छठे स्थान पर है।

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट बताती है कि वायु प्रदूषण के मामले में भारत के 14 शहरों की स्थिति बेहद खराब है। इस सूची में उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा शहर कानपुर पहले स्थान पर है. कानपुर के बाद फरीदाबाद, वाराणसी, गया, पटना, दिल्ली, लखनऊ, आगरा, मुजफ्फरपुर, श्रीनगर, गुड़गांव, जयपुर, पटियाला और जोधपुर शामिल हैं। पंद्रवें स्थान पर कुवैत का अली सुबह अल- सलेम शहर है। उल्लेखनीय हैं कि वायु प्रदूषण के मामले में दिल्ली 2015 की रिपोर्ट में चौथे स्थान पर थी, जो अब खिसक कर छठवें स्थान पर पहुंच गई है। डब्ल्यूएचओ के आंकड़े बताते हैं कि 2010-2014 के बीच में दिल्ली के प्रदूषण स्तर में मामूली सुधार हुआ है, लेकिन 2015 से स्थिति फिर बिगड़ने लगी है। वायु प्रदूषण को लेकर डब्ल्यूएचओ 100 देशों के 4,000 शहरों का अध्ययन किया है। यह अध्ययन बताता है कि दिल्ली में 2010 और 2014 के बीच हवा की स्थिति में मामूली सुधार आया, लेकिन 2015 से हालात फिर बिगड़ने लगे।

प्रदूषण से लड़ने में चीन-पाकिस्तान से पीछे है भारत

डब्ल्यूएचओ की 2010 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में दिल्ली टॉप पर तो दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: पाकिस्तान का पेशावर और रावलपिंडी था। उस लिस्ट में आगरा भी शामिल था। 2011 की लिस्ट में भी दिल्ली और आगरा थे। 2012 में स्थिति बदलनी शुरू हुई और दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में अकेले भारत के 14 शहर शामिल थे। 2013, 2014 और 2015 में भी दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के चार से सात शहर शामिल थे। 2016 की लिस्ट में दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों में 14 भारत के हैं। 2013 में दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहर में अकेले चीन के पेइचिंग समेत 14 शहर शामिल थे लेकिन वहां प्रदूषण की समस्या पर काबू पाया गया। इसका नतीजा यह सामने आया है कि 2016 में चीन के सिर्फ चार इस लिस्ट में शामिल हैं। जबकि इस लिस्ट में पाकिस्तान और चीन के एक भी शहर नहीं हैं।

प्रदुषित शहरों की सूची

  1. कानपुर (173 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
  2. फरीदाबाद (172 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
  3. वाराणसी (151 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
  4. गया (149 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
  5.  पटना ( 144 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
  6.  दिल्ली (143 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
  7.  लखनऊ (138 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
  8. आगरा (131 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
  9. मुजफ्फरपुर ( 120 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
  10. श्रीनगर (113 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
  11. गुरुग्राम (113 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
  12.  जयपुर (105 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
  13. पटियाला (101 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)
  14. जोधपुर (98 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)                    
  15. अली सुबाह अल सलीम (कुवैत) (94 माइक्रोग्राम/ क्यूबिक मीटर)


10 लोगों में से 9 लोग प्रदूषित हवा से प्रभावित

रिपोर्ट के अनुसार धरती पर 10 लोगों में से नौ लोग प्रदूषित हवा में सांस लेते हैं और इससे हर साल करीब 7 मिलियन लोगों की मौत होती है। एशियाई और अफ्रीकी देशों में इस तरह के ज्यादा मामले आते हैं। बता दें कि 2010 में प्रदूषण के मामले में भारत की स्थिति बेहद खराब थी और तब दिल्ली टॉप पर था हालांकि इतने सालों में सरकारों ने इस पर नियंत्रित पाने के काफी प्रयास किए। 2016 में केजरीवाल सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कई कदम उठाए। आॅड-ईवन शुरू किया गया। पेड़ों की धुलाई से लेकर सड़कों पर पानी का छिड़काव आदि कई उपाय किए गए।


अन्य सम्बंधित खबरें