news-details

बसना : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया पथ संचलन

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना दिवस के अवसर पर बसना खंड में पथ संचलन किया गया. पथसंचलन सरस्वती शिशु मंदिर मंडी प्रांगण से निकला तथा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर दशहरा मैदान में समापन हुआ. पथ संचलन में अलग-अलग खंड मंडलों से मिलाकर करीब 300 से 400 की संख्या में पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक उपस्थित थे. पथ संचलन समापन के पश्चात जिला संघचालक, जिला सहसंघचालक तथा खंड संघचालक द्वारा भारत माता के चित्र पर पूजा वंदना माल्यापर्ण कर शौर्य के प्रतीक के रूप में शस्त्र पूजन किया गया।

मुख्य वक्ता के रूप में जिला संघचालक महेश चंद्राकर उपस्थित थे तथा मुख्य अतिथि के रुप में पाणिग्राही उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना दिवस के अवसर पर बसना खंड में पथ संचलन किया गया ,पथसंचलन सरस्वती शिशु मंदिर मंडी प्रांगण से निकला तथा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर दशहरा मैदान में समापन हुआ हुआ पथ संचलन में अलग-अलग खंड मंडलों से मिलाकर करीब 300 से 400 की संख्या में पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक उपस्थित थे पथ संचलन समापन के पश्चात माननीय जिला संघचालक , जिला सहसंघचालक तथा खंड संघचालक द्वारा भारत माता के चित्र पर पूजा वंदना माल्यापर्ण कर शौर्य के प्रतीक के रूप में शस्त्र पूजन किया गया।

कार्यक्रम में जिला संघ चालक - महेश चंद्राकर, विभाग प्रचारक- ठाकुर राम विभाग कार्यवाह सिदार, जिला सह संघ चालक सिदार, जिला सहकार्यवाह - धनेस्वर, जिला शरीरिक प्रमुख चंद्रशेखर, जिला सह शारिरिक प्रमुख -रिंकू बैरागी, जिला प्रचार प्रमुख -आदित्य रंजन कानूनगो, जिला सामाजिक सद्भावना प्रमुख सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, जिला कृषिकार्य प्रमुख शरद, जिला बालकार्यप्रमुख नरेंद्र चौहान, खंड संघचालक रमेश कर, खण्ड कार्यवाह बारीक खंड सहकार्यवाह एस.प्रधान, खंड बौद्धिक प्रमुख सामल,खंड व्यवस्था प्रमुख गोवर्धन प्रधान खंड शारीरिक प्रमुख , खन्ड जनजाति कार्य - एम बुढेक मंडल कार्यवाह क्षीरसागर के साथ ही कार्यक्रम में बसना शहर से आई हुई मातृशक्ति, शहर के गणमान्य नागरिक तथा अलग-अलग समाजो से आये हुए समाज प्रमुख मुख्यरूप से उपस्थित थे.




अन्य सम्बंधित खबरें