news-details

सरायपाली : कनकेवा स्कूल में हुई चोरी का हुआ खुलाशा, 4 गिरफ्तार.

26 सितम्बर 2022 को शासकीय हाई स्कूल कनकेवा के प्राचार्य ख़िरसागर पटेल ने अपनी स्कूल में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमे बाद मामले का खुलाशा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर कनकेवा गांव में घुमकर की रैकी कर इस घटना को अंजाम दिया था. जिनसे चोरी का सामान बरामद किया गया है.

आपको बता दें कनकेवा के स्कूल में 25 सितम्बर की रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक नग लैपटॉप एक नग कंप्यूटर, 09 नग पंखा, 1 नग होम थिएटर, 01 नग प्रोजेक्टर बॉक्स, 01 नग सिलेंडर और अन्य सामान चोरी कर ले गया था. जिसकी कीमत करीबन 65000 रुपये थी. प्रार्थी की लिखित रिपोर्ट पर थाना सराईपाली महासमुन्द में अपराध 399/22 धारा 457, 380 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया था.

इसके बाद पुलिस को  आज 16 अक्टूबर के दिन मुखबिर से सूचना मिला एक व्यक्ति एक लैपटॉप लेकर बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा है, जिसकी सूचना पर साइबर सेल द्वारा उस संदेही व्यक्ति को पकड़ कर उसका नाम पता पूछा तो उक्त व्यक्ति ने पुलिस को अपना नाम मनोज दास पिता रेशम उम्र 30 वर्ष, वार्ड नंबर 11 यासीन कॉलोनी बाजार पारा थाना सरायपाली का निवासी बताया.

इसके बाद जब पुलिस ने उससे लैपटॉप के संबंध में पूछा तो वह गोलमोल जवाब देने लगा. पुलिस द्वारा बारीकी से पूछताछ करने पर वह अपने अन्य साथियों के साथ हाई स्कूल कनकेवा में चोरी करना बताया. जिसके बाद पुलिस ने संदेही के निशानदेही पर अन्य आरोपी लखेश्वर चौहान पिता नेहरू उम्र 20 वर्ष भिखपाली थाना सराईपाली व परदेशी दास पिता महिल उम्र 24 वर्ष बाजार पारा थाना सराईपाली व उत्तर कुमार पिता बालमुकुंद उम्र 24 वर्ष तेलिडिपा ग्राम हरराटार थाना सराईपाली को पुलिस अभिरक्षा में लेकर संदेहीयो से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पुलिस टीम को गोलमोल जवाब देकर टाल मटोल करने लगे. लेकिन पुलिस द्वारा संदेहीयो से कड़ाई से पूछताछ करने पर अततः टूट गये समान के बारे में बताए जिसे जप्त किया गया.

गिरफ्तार आरोपी -

01 मनोज दास पिता रेशम दास उम्र 30 वर्ष सा0 वार्ड no 11 याशीन कलोनी बजार पारा थाना सराईपाली.

02 लखेश्वर चौहान पिता नेहरू चौहान उम्र 20 वर्ष सा0 भिखापाली थाना सराईपाली.

 03 परदेशी दास पिता महिल दास उम्र 24 वर्ष सा0 बजार पारा थाना सराईपाली.

 04 उत्तर कुमार पिता बालमुकुंद उम्र 24 वर्ष सा0 टेलीडिपा हरर्राटार थाना सराईपाली.


अन्य सम्बंधित खबरें