news-details

शिक्षिका पी रही थी चमगादड़ का सूप, हुई गिरफ्तार...

एक महिला टीचर को चमगादड़ का सूप पीने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला टीचर यूट्यूब क्रिएटर भी है और उन्होंने चमगादड़ का सूप पीने का वीडियो अपलोड किया था. महिला को अपनी हरकत के लिए 5 साल जेल में रहना पड़ सकता है या बतौर जुर्माना 11 लाख रुपए देने पड़ सकते हैं. हालांकि, महिला ने माफी मांग ली है. वहीं कई स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों ने कहा इस तरह की हरकत से दोबारा महामारी शुरू होने का खतरा पैदा हो सकता है.

Thethaiger की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महिला की गिरफ्तारी थाइलैंड के उत्‍तर पूर्व में स्थित सखोन नखोन प्रोविंस से 9 नवम्‍बर को हुई. महिला को थाइलैंड के वाइल्‍ड लाइफ कानून के उल्‍लंघन के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि जब महिला की गिरफ्तारी हुई तो उन्‍होंने अपने ऊपर लगे आरोपों से साफ तौर पर इनकार कर दिया.

हालांकि, एक और वीडियो में महिला चमगादड़ खाने की बात पर कई लोगों से माफी मांगती हुई नजर आई. महिला ने कहा कि ऐसा करने के पीछे उनकी नीयत खराब नहीं थी, ऐसा करते हुए उन्होंने ज्‍यादा विचार नहीं किया था. यूट्यूबर और टीचर ने वादा किया कि वह आगे से चमगादड़ नहीं खाएंगी.




अन्य सम्बंधित खबरें