news-details

बसना : सरस्वती शिशु मंदिर में बाल दिवस पर भारतीय संस्कृति पर आधारित विभिन्न वेशभूषा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बसना : सरस्वती शिशु मंदिर बसना में 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर भारतीय संस्कृति पर आधारित विभिन्न वेशभूषा प्रतियोगिता एवं सहभोज का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूनम कौर, अध्यक्ष हेमलता पटेल एवं विशिष्ट अतिथि शुभकामना गुप्ता ने बाल दिवस की बधाई देते हुए छोटे-छोटे बच्चों को वीर, साहसी एवं महान बनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही साथ सरस्वती शिशु मंदिर के बारे बताया गया कि यहां शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति पर शिक्षा तथा संस्कार की शिक्षा दी जाती है।

नन्हें मुन्ने बच्चों ने लव कुश के वेशभूषा में रामकथा का वर्णन किया, मीरा बाई के वेशभूषा में मीरा भजन , हनुमान जी के वेशभूषा हनुमान चालीसा पाठ एवं श्री राम स्तुति सुनाया गया एवं मनोरंजन के लिए नन्हें मुन्ने बच्चों के द्वारा मनमोहन सुआ नृत्य प्रस्तुत किया गया।

अंत में सभी भैया बहनों को एक साथ बैठाकर हल्वा पूड़ी खिलाया गया। आज कार्यक्रम में विद्यालय संचालन समिति के व्यवस्थापक रामचन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, सदस्य नरेन्द्र सिंह प्रेम, प्राचार्य नंदूराम निर्मलकर एवं समस्त आचार्य बन्धु भगिनी उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें