news-details

बसना : विकासखंड स्तरीय दिव्यांगता आकलन शिविर का किया गया आयोजन

बसना विकासखंड में दिव्यांग बच्चों के लिए 21 नवम्बर को विकासखंड स्तरीय दिव्यांगता आकलन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिला शिक्षा अधिकारी एस. चंद्रसेन, सहायक संचालक हिमांशु भारती, जिला मिशन समन्वयक कमल नारायण चंद्राकर, एपीसी आईड डीएन जांगड़े,बीईओ जे आर डहरिया,एबीईओ विनोद शुक्ला, बद्रीविशाल जोल्हे, लोकेश्वर सिंह कँवर, बीआरसी ललित कुमार देवता के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

आकलन शिविर में दिव्यांग बच्चों के लिए प्रमाणीकरण, नवीनीकरण एवं उपचार जाँच हुआ। बसना विकासखंड के विद्यालयों में अध्ययन कर रहे कक्षा 01ली से कक्षा 12वी तक के कुल 116 छात्र – छात्राओ का शिविर में पंजीयन हुआ, 55 बच्चो का दिव्यांगता प्रमाणपत्र जारी किया गया, 28 बच्चो का नवीनीकरण हुआ, 51बच्चों का UDID कार्ड अप्लाई किया गया, 7 MR बच्चों को, 3 अस्थिबाधित बच्चों को, 6 मूकबधिर बच्चों को,7 दृष्टिबाधित बच्चों को रेफर किया गया तथा श्रवण यंत्र के लिए 2 छात्रों का चिन्हांकन किया गया।

शिविर में मेडिकल बोर्ड महासंमुन्द से डॉ अल्का परदल (रेडियोलॉजिस्ट) डॉ के. गजभिये (ई. एन डी.),डॉ मंजूषा चंद्रसेन (नेत्र चिकित्सक) डॉ मानस अंकुर सतपथी (अस्थि रोग विशेषज्ञ),डॉ अरविंद ‌गुप्ता (शिशु रोग विशेषज्ञ) प्रेमप्रकाश पांडे (लिपिक मेडिकल बोर्ड),समाज कल्याण विभाग से दुष्यंत उपस्थित थे। संपूर्ण आकलन शिविर का संचालन बीआरसी बसना ललित कुमार देवता ने किया.

इस शिविर को सफल बनाने हेतु रोहित पटेल समन्वयक चनाट,अनिल साव समवन्यक बाराडोली, वारिश कुमार समन्वयक बड़ेटेमरी, राजेश साहू समन्वयक जेवरा, सुरेश प्रधान समन्वयक बसना, अमित भोई समन्वयक कुदारीबाहरा, प्रफुल्ल साव समन्वयक बरोली, स्पेशल एजुकेटर कमलेश अंकित, सूरज कुमार पटेल, विवेक साहू, पुनीत चौहान, मंजू टंडन का विशेष योगदान रहा।




अन्य सम्बंधित खबरें