news-details

बसना : शाला प्रबंधन समिति का संकुल स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा एवं राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर की संयुक्त तत्वाधान में महासमुंद जिले में बसना विकासखंड के संकुल स्रोत केन्द्र समग्र शिक्षा, बडे़टेमरी में संकुल स्तरीय शाला प्रबंधन समिति एवं पालकों का प्रशिक्षण आयोजन 22 से 23 नवंबर 2022 को किया गया, जिसमें संकुल केंद्र के 12 प्राथमिक एवं 2 उच्च प्राथमिक शालाओं से 24 शिक्षक/SMC सदस्य/पालकों ने शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में श्रेष्ठपालकत्व तथा द्वितीय दिवस पर SMC से संबंधित विभिन्न बिदुओं पर प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न प्रशिक्षण संबंधी PPT तथा दुलार केलेन्डर, दुलार निर्देश कार्ड, दुलार गीत तथा सत्र संचालन मैनुअल के माध्यम से विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर वारिश कुमार तथा मनोरंजन प्रधान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। 

इस दौरान प्रशिक्षाणार्थियों को विद्यालय स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित कर समस्त SMC सदस्यो, पालको तथा जन-जन तक श्रेष्ठ पालकत्व की अवधारणा तथा SMC के गठन क्रियान्वयन, अधिकार तथा कर्तव्य की जानकारी पहुंचाने की अपील की गई. प्रशिक्षण के दौरान शरद कुमार प्रधान (नोडल प्राचार्य) के द्वारा प्रशिक्षण के सफल संचालन तथा जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन हेतु उचित मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश दिया गया।

29 से 30 नवंबर तक विद्यालय स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित कर श्रेष्ठ पालकत्व तथा आदर्श SMC की आवश्यकता को जन-जन तक पहुंचा कर जागरूकता लाने को कहा गया। प्रशिक्षण के सफल संचालन में संस्था के प्राचार्य शरद कुमार प्रधान व समस्त स्टाफ शास. हाईस्कूल बड़ेटेमरी, प्रशिक्षण प्रभारी वारिश कुमार (संकुल समन्वयक) तथा मनोरंजन प्रधान का विशेष योगदान रहा।




अन्य सम्बंधित खबरें