news-details

बसना : संकुल केंद्र बंसुला में दो दिवसीय समिति एवं शिक्षक प्रशिक्षण संपन्न

शासन के आदेशानुसार दो दिवसीयसमिति एवं शिक्षक प्रशिक्षण संकुल केंद्र बंसुला में रखा गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल कुडेकेल बलदेव मिश्रा, प्रधान पाठक बंसुला रमेश चंद्र शर्मा, प्रधान पाठक कुडेकेल सुशील कुमार सिन्हा उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मिश्रा सर ने प्रशिक्षण के महत्व को समझाया।

पूरे 2 दिन तक टीवी के माध्यम से प्रशिक्षण को एमटी गोवर्धन डडसेना, प्रवीर कुमार वेहरा ने प्रदान किया। इस प्रशिक्षण में संकुल के 10 स्कूल से प्रधान पाठक एवं समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सरस्वती वंदना एवं प्रेरणा गीत सुशील कुमार सिन्हा सर द्वारा प्रस्तुत किया गया।

उक्त प्रशिक्षण में प्रधान पाठक गीतांजलि नाग, कौशल कुमार बेहरा, संतोषी साहू, पदमिनी साहू, प्रकासिनी नंद, अनीता बारिक, शशि कुमार साव, दिनेश कुमार डडसेना तथा समिति के पदाधिकारी में से ममता साव, चमेली सागर, नरेंद्र यादव, तुलसी साहू, कमल सिंह सिदार,चतर सिंह श्याम, दुखी श्याम साहू, पदमा उरांव उपस्थित थे।

पूरे कार्यक्रम का संचालन गोवर्धन डडसेना संकुल समन्वयक, प्रवीर कुमार बेहेरा मास्टर ट्रेनर ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक श्री रमेशचंद्र शर्मा ने किया।




अन्य सम्बंधित खबरें