news-details

नारायणपुर पहुचे छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा कि टीम

बलौदाबाजार जिले के कसडोल ब्लॉक में हायर सेकंडरी स्कूल बोरसी द्वारा लगाए गए एनएसएस शिविर में शिविरार्थी बच्चों के साथ कुछ वक्त बिताने का अवसर प्राप्त हुआ। एनएसएस प्रभारी मनमोहन साय के निमंत्रण और बच्चों के आग्रह को स्वीकार करते हुए हम लोग अजय भोई, लक्ष्मण पटेल,योगेश बढ़ाई, और कसडोल के राजेश पटेल, और यादव जी के साथ रास्ते का आनंद लेते हुए निकल पड़े, शिविर महानदी तट स्थित ग्राम नारायण पुर में लगा था जहां 7वीं सदी में कलचुरी वंश द्वारा निर्मित प्रसिद्ध शिव मंदिर है। वहां बच्चों ने अनूठे तरीके से हमारा स्वागत किया, बच्चों के खिले चेहरे देख सफर की सारी थकान मिट गई। हम लोगों ने शिविरार्थियों से अपने अपने अनुभव शेयर किए, विज्ञान गीत के माध्यम से उन्हें पर्यावरण के महत्व को समझाने का प्रयास किया।

शिविरार्थियों और उपस्थित ग्रामीण जनों की उत्सुकता हमारे द्वारा लाये गए टेलिस्कोप (छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के सौजन्य से प्राप्त) में थी, वे पहली बार इस प्रकार के यंत्र से परिचित हो रहे थे, परंतु आसमान ने हमारा साथ नहीं दिया, बदली के कारण हम कुछ खास नजारे देखने से वंचित रह गए। काफी कम समय रुकने के बाद भी बच्चों से काफी आत्मीयता बढ़ गयी, बड़ी मुश्किल से बच्चों ने इस वादे के साथ हमें जाने दिया कि पुनः हम उनके पास आएंगे। इन यादगार पलों को साथ लिए हम लोग अपने घरों को लौट आये।



अन्य सम्बंधित खबरें