news-details

बसना : श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष बने सत्यप्रकाश अग्रवाल

श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी जी ने आदेशानुसार एवम प्रदेश सचिव मनोज मिश्रा जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 24-05- 2018 को बसना में बैठक रख ब्लाक कार्यकारणी का गठन जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में जिला सचिव कुबेर नायक जिला सहसचिव लालचन्द वैष्णव उपस्थिति विशेष रूप से उपस्थित थे।

जहाँ सर्वसम्मति से ब्लाक अध्यक्ष-सत्यप्रकाश अग्रवाल, महासचिव-सुकदेव दास वैष्णव, संरक्षक-सीडी बघेल, शीत गुप्ता, प्रदीप दास राजन, सचिव-मनहरण सोनवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष पटेल, उपाध्यक्ष द्वय-देश राज दास, अनुराग नायक, कोषाध्यक्ष-कामेश बंजारा,सोसल मीडिया प्रभारी आदित्य रंजन कानूनगो, मीडिया प्रभारी- गोवर्धन कैवर्त, प्रवक्ता-विजय चौहान, ब्लाक कार्यकारणी सदस्य- गौरीशंकर मानिकपुरी नारायण दूबे, अविनाश नायक, राकेश साहू, मनोज पटेल, करुणाकर उपाध्याय, दिलीप सिदार मनोनीत किये गए.


अन्य सम्बंधित खबरें