news-details

तेंदुकोना : शिवलिंग के दर्शन हेतु जाते समय सड़क हादसे में 6 साल की बच्ची का टुटा पैर, हाथ फ्रेक्चर

गरियाबंद जिला से पिथौरा के किशनपुर में निकले शिवलिंग के दर्शन हेतु जाते समय सड़क हादसे में एक 6 साल के बच्ची का पैर टूट गया एवं हाथ फ्रेक्चर हो गया, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.

राजिम, जिला गरियाबंद निवासी राजेश साहू ने पुलिस को बताया कि 23 दिसंबर 2022 को वह अपने परिवार वालों के साथ पीकप वाहन से किशनपुर शिवलिंग दर्शन करने के लिये जा रहा था, तभी तेन्दूकोना के पहले ढाबा के आगे ईमली झाड के पास बाथरूम करने के लिये रूकने पर उसकी भांजी टेमेश्वरी साहू उम्र 6 वर्ष, जो रोड किनारे खड़ी थी उसे तेन्दूकोना के तरफ से आ रही ईको कोबोटा कार क्रमांक CG06GS9103 का चालक तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाते आकर एक्सीडेंट कर भाग गया, जिससे टेमेश्वरी साहू के बायां पैर टूट गया एवं बायां हाथ है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 279-IPC, 337-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें