news-details

इस दिन से कारों के KYV कार्ड कर दिए जाएंगे बंद - एनएचएआई

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने आज कहा कि अगले महीने की पहली तारीख से सभी नए फास्टैग जारी करने के लिए कारों के नो योर व्हीकल - के.वाई.वी. कार्ड बंद कर दिए जाएंगे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि यह कदम राजमार्गों से आने जाने वाले लोगों की सुविधा और फास्टैग एक्टिवेशन के बाद होने वाली परेशानी को खत्म करने के लिए उठाया गया है। 

मंत्रालय ने यह भी कहा कि केवल शिकायत वाले विशेष मामलों में ही के.वाई.वी कार्ड आवश्यक होगा। अगर कोई शिकायत नहीं मिलती है तो मौजूदा कार फास्टैग के लिए के.वाई.वी. कार्ड की ज़रूरत नहीं होगी।


अन्य सम्बंधित खबरें