
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पिथौरा में कोपा ट्रेड के प्रशिनाथियों ने चौथे विश्व योग दिवस पर योगाशन में भाग लिया
21जून,पिथौरा। चौथे विश्व योग दिवस पर आज प्रातः 6,30 बजे बजे स्व शासकिय आईटीआई डोंगरीपाली पिथौरा में प्राचार्य श्री अविनाश छिदैया ने कहा कि योग हमारे जीवन मे बहुत ज़रूरी है योग हमे संस्कार सिखाती है योग हमे जीना सिखाता हमे रोज़ योग करना चाहिए.
योग दिवस पर उत्साह से ओत प्रोत प्रशिक्षण केंद्र के कोपा ट्रेड के समस्त प्रशिणार्थियों एवम शिक्षकोण ने योग किया। आईटीआई की कम्प्यूटर टेली के प्रशिक्षित शिक्षक श्री गजानंद चन्द्राकर ने सभी छात्र -छात्रा प्रशिणार्थियों को योग कराये और बताया कि योग द्वारा हम निरोगी रह सकते है इसीलिए हम रोज़ योग करे ऐसी आदत बना लें।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था डोंगरिपाली पिथौरा के प्राचार्य श्री अविनाश छिदैया के निर्देशन में यह आयोजन हुआ अंत मे शिवराज कुर्रे ने कहा कि योग हमे निरोग है योग ने ही हमे विश्व गुरु बनाया है हमे योग को अपने दिनचर्या में शामिल करना अति आवश्यक है,इस विश्व योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में कोपा ट्रेड के ट्रेनर कु. लक्ष्मी साहू,कु.विनेश्वरी पटेल,कु. शशि पटेल, कु.योगेश्वरी ध्रुव,कु. आसमां बानो, कु.नन्दिनी दीवान,कु.मंजू बरिहा, कु.प्रमिला सिंहा,परमानंद ध्रुव, रामदास सेन, प्रमिला सिन्हा ,लोकेश दीवान, लकेश राय ,वीरू बारीक, विनोद नाग, रामेश्वर साहू ,तीर्थराज पटेल ,मनोज नायक , रामु मिरी ,नीलकमल दीवान, रितेश ध्रुव, गिरवर ध्रुव, लीलाधर निषाद मिथिलेश मिश्रा,हेमन्त पटेल,सागर बोश, ऋषव देवदास,उमाशंकर कोशरिया,नूतम पटेल,सतीश दीवान,भूपेंद्र दीवान,रूपानन्द साव, अजय ध्रुव गोविंदा डड़सेना, गोपीकिशन,नितेश सेन,राकेश साहू,प्रमोद डोंगरे,टुकेश्वर ठाकुर चक्रधारी, हेमकुमार नेताम, राजेश यादव ,राजेश सिदार महेंद्र यादव ,राधेश्याम ध्रुव ,आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।यह समस्त जानकारी शोशल मिडिया एक्टिविस्ट रूपानंद साव ने दी।