news-details

सांकरा : नाकाबंदी कर पुलिस ने पकड़ा 6.8 किलो गांजा.

सांकरा पुलिस ने 17 जनवरी को मुखबिर कि सुचना पर NH 53 रोड गुरूघासीदास चौक सांकरा के पास नाकाबंदी कर अवैध गांजा का परिवहन करने वाले को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया की मुखबिर की सूचना पर NH 53 रोड गुरूघासीदास चौक सांकरा में नाका बंदी किया गया, जहाँ करीबन दोपहर 3:30 बजे भगतदेवरी की ओर से सफेद रंग आल्टो कार क्रमांक CG28 K 0117 में दो व्यक्ति बैठ कर आये, जो पुलिस को देखकर कार को मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे.

पुलिस ने आरोपियों को भागता देख दौड़ाकर उन्हें पकड़ा, जिसमे आरोपी अनिल सोनकर पिता सुकदेव सोनकर उम्र 34 साल जिला मुंगेली तथा नीरज चंद्राकर पिता गजपति चंद्राकर उम्र 34 साल जिला से पूछताछ किया.

पुलिस के पूछताछ करने पर दोनों गोल मोल जवाब देने लगे जिसे कड़ाई से पूछताछ करने पर गाड़ी के पीछे डीक्की में छुपा कर गांजा रखना बताये, जो ओड़िशा से लाया गया था.

पुलिस ने बताया कि आल्टो कार क्रमांक CG28 K 0117 के पीछे डिक्की को चेक करने पर वाहन के डिक्की में खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ 05 पैकेट मादक पदार्थ जैसे गांजा मिला जो 06.800 किग्रा गांजा होना पाया गया.

पुलिस ने आरोपियों से कुल गांजा 6.800 ग्राम किमती 1,36,000 रूपये, सफेद रंग आल्टो कार क्रमांक CG28 K 0117 कीमती 2 लाख रूपये, एक रियलमी कंपनी का स्क्रीन टच मोबाईल 4000 रूपये, नगदी रकम 900 रुपये जप्त कर आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) NDPS Act का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें