news-details

सरायपाली : एसडीएम और शिक्षा अधिकारी ने गणतंत्र दिवस पर की अनूठी पहल, स्कूल से विमुख बच्चों को दिलाया प्रवेश.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर महासमुंद जिले के सरायपाली एसडीएम हेमंत रमेश नंदनवार के निर्देशन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी ने एक अच्छी पहल की है। पालकों के साथ ईट भट्ठा में निवास कर पढ़ाई से विमुख हो चुके दो बच्चों को शाला में प्रवेश दिला कर गणपर्व पर "शिक्षा का अधिकार" कानून को साकार करने की पहल की सराहना की जा रही है।

दरअसल बालसी के ईट भट्टा में काम करने वाले परिवार के पास पहुंचकर एसडीएम व शिक्षा अधिकारी ने पालकों को समझाइश दी तथा बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। अफसरों की समझाइश के बाद शासकीय प्राथमिक शाला बालसी में मानस पटेल ग्राम पहंदा को कक्षा दूसरी में और ईशा मिरी ग्राम बेलडीह पठार को कक्षा पहली में प्रवेश दिलाया गया।

नव प्रवेशी इन बच्चों को गणवेश के साथ पुस्तकें दी गई साथ ही एक विकलांग बालक को ट्राई साइकिल प्रदान करने की पहल भी की गई है।

इस दौरान समन्वयक कोमल प्रसाद चौधरी, नायक पटवारी, प्रधानपाठक रात्रे एवं केंदूढार की प्रधानपाठक तुष्टिका दास प्रधान सहित प्रधान पाठक बालसी की प्राथमिक शाला का विशेष योगदान रहा।




अन्य सम्बंधित खबरें