news-details

बसना : धार्मिक आयोजन से गांव में सामाजिक सद्भावना एवं एकता भाईचारे की भावना बढ़ती है- सुशील दीवान

बसना विकासखंड के गुढ़ियारी में युवा संघ, महिला समूह एवं ग्रामीणों द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सरस्वती पूजा कार्यक्रम का समापन मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन कर प्रसाद वितरण कर किया गया। इस दौरान आयोजित डीजे डांस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत गुढ़ियारी के सरपंच सुशील दिवान रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच रणजीत नायक, पूर्व सरपंच उपेन्द्र दाऊ, पूर्व सरपंच उसतराम रात्रे, जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्रीकांत पटेल, बंशीधर चौधरी, गौरीशंकर मानिकपुरी, प्रकाश जगत, रामलाल जगत, बद्रीनाथ दिवान, लक्ष्मीनाथ दिवान, उमाशंकर, छबिदास, मदन पटेल, लखपति पटेल, जगदीश पटेल, दयादास, मोतीराम और संजय मानिकपुरी रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर गांव की सुख-समृद्धि और विकास का आशीर्वाद मांगा। 

इस दौरान सरपंच सुशील दिवान ने गांव में निरंतर धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन के साथ गांव के विकास सहभागी बनने के लिए नवयुवक समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां एक ओर ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का उचित अवसर मिलता है, वहीं जनमानस को स्वस्थ्य मनोरंजन का आनंद प्राप्त होता है, इसलिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। जिससे गांव में सामाजिक सद्भावना एवं एकता भाईचारे की भावना बने रहे। डांस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने छतीसगढ़ी, ओड़िया, हिन्दी, मिक्स में सामूहिक, एकल, युगल नृत्य के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों झूमने पर मजबूर कर दिया।

डीजे डांस के विजेताओं सामूहिक में प्रथम पुरस्कार 7001 जीनियस डांस ग्रुप रेमड़ा, द्वितीय पुरस्कार 5001 रुपये वाइल्ड टाउन गर्ल्स भंवरपुर, तृतीय पुरस्कार 3001 रुपये स्टैंडर्ड मेम्बर्स ठाकुरपाली एवं चतुर्थ पुरुस्कार 2001 छोटा पैकेट बड़ा धमाका सोनमुंदी, युगल में प्रथम पुरस्कार 5001 रुपये पवन और हिना रायपुर, द्वितीय पुरस्कार 3001 रुपये विक्की और नेहा रायपुर, तृतीय पुरस्कार 2001 रुपये श्रद्धा और पूजा एवं चतुर्थ पुरुस्कार 2001 गोलू और छोटू धमतरी एकल में प्रथम पुरस्कार 3001 फोरबिन एबी सारंगढ़, द्वितीय पुरस्कार 2001 रुपये रॉक स्टार, तृतीय पुरस्कार 1001 रुपये सूरज निषाद झलप और चतुर्थ पुरुस्कार 2001 रानी प्रदान किया गया। 

इस दौरान मंच का संचालन कांकेर के रीना और मोहित निषाद ने किया। वही अंतिम दिन डीजे से नाचते गाते श्रद्धालुओं ने विद्या, बुद्धि और विवेक की देवी मां सरस्वती को विदाई देते हुए मूर्ति का विसर्जन कर प्रसाद वितरण किया। इस दौरान देवेंद्र दिवान, सुभाष जगत, करुण कुमार, सरोज जगत, परसराम चौहान सहित बड़ी संख्या आसपास की ग्रामीणों की उपस्थिति रही।




अन्य सम्बंधित खबरें