महासमुंद : संविधान की 75वीं वर्षगांठ, 11 जनवरी को विद्यालयों में विशेष कार्यक्रमों का होगा आयोजन
संविधान की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूरे देश में 26 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2025 तक विशेष समारोहों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सहित जिले सभी विद्यालयों में भी इस ऐतिहासिक अवसर को व्यापक रूप से मनाने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यालयों को संविधान के मूल सिद्धांतों और आदर्शों को छात्रों के बीच प्रसारित करने हेतु विशेष गतिविधियां आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके तहत 11 जनवरी 2025 को विद्यालयों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें अतिथि व्याख्यान, पैनल चर्चा व इंटरएक्टिव वेबिनार का आयोजन शामिल है।
इस दिन प्रतिष्ठित व्यक्तित्व जैसे वकील, इतिहासकार, न्यायाधीश या विषय विशेषज्ञों को विद्यालयों में आमंत्रित किया जाएगा। वे संविधान के निर्माण, इसके महत्व और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर व्याख्यान देंगे और छात्रों को प्रेरित करेंगे। उच्च कक्षाओं के छात्रों द्वारा पैनल चर्चा का आयोजन किया जाएगा। यह चर्चा संविधान की समकालीन प्रासंगिकता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर केंद्रित होगी। अन्य छात्र भी इस चर्चा में सहभागिता करेंगे। विशेषज्ञों के साथ वर्चुअल प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया जाएगा।
इसमें लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं, नागरिक अधिकारों और कर्तव्यों पर चर्चा होगी।
शिक्षा विभाग ने विद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच आयोजित सभी कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। इसमें कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी और जियो-टैगिंग शामिल होगी। रिपोर्ट को राज्य कार्यालय के ईमेल और गूगल ड्राइव ¼Chhattisgarh Constitution Celebration Activities½ पर अपलोड करना अनिवार्य है।