news-details

इस बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष को नहीं है नंबर प्लेट की जरुरत.

देश की सत्‍ता में काजिब मोदी और प्रदेश में रमन सरकार जहां वीआईपी कल्‍चर को खत्‍म कर नेताओं को जनता के साथ सामान्‍य तरीके से और नियमों के साथ रहने काम करने को प्रेरित कर रही है तो वहीं उनके नेता नियमों से खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं. बीजेपी नेताओं का तो नियम ही बन गया है नियमों से खिलवाड़ करने का.



जहां सरकार सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करने को कह रही है वहीं आज ट्रैफिक नियमों को ताख पर रखकर बिना नम्‍बर प्लेट की बुलेट में भारतीय जनता युवा मोर्चा बसना के मंडल अध्यक्ष घुम रहे है. युवा मोर्चा के अध्यक्ष के बुलेट में नम्‍बर प्‍लेट में नंबर की जगह ‘President Bharatiya Janata Yuva Morcha Basna’ लिखा हुआ है. जिसे देखकर लगता है कि इन्हें नंबर प्लेट की जरुरत ही नहीं है. गाड़ी में नंबर प्‍लेट की जगह नाम लिखने से उनका मतलब है कि हम सत्ता में हैं और हमें कौन रोक सकता है?  



अन्य सम्बंधित खबरें