
सरायपाली : मजाक में चिढाने पर हुआ विवाद; मारपीट से फूटा सिर
सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम जोगनीपाली में दो लोगों के बीच मजाक मस्ती भारी पड़ गया. दोनों एक दुसरे को मजाक में चिढाने लगे, जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया और मारपीट हो गयी.
ग्राम जोगनीपाली निवासी अजय ने अपनी शिकायत में बताया है की 10 मार्च को उसका जन्मदिन होने के कारण शाम को वह मुर्गा लाकर घर में बनवाया था। लगभग शाम 7:30 बजे वह शराब पीने के लिए घर से निकला तो घर के सामने उसका पड़ोसी नवीन उसे मिला और मजाक करके चिढाने लगा तो अजय भी उसे मजाक में चिढाया तब नवीन गुस्से में आकर मां बहन की गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से मारपीट किया, जिससे वह गिर गया, उसी समय नवीन की बहन भी वहां आ गई और दोनों ने हाथ मुक्के से मारपीट किये।
मारपीट को देखकर अजय की पत्नी छुड़ाने आई तो दोनों ने उसके साथ भी मारपीट की और पुलिस वाले क्या कर लेंगे बोलकर धमकी दिये। तब अजय के माता-पिता आकर छुड़ाये हैं। मारपीट करने से अजय के सिर और चेहरे में चोट आई है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी नवीन और आशा के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है।