
IND vs AUS 1st ODI : जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI , आज खेला जाएगा पहला वनडे
क्रिकेट । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच आज खेला जाएगा। दोनों टीमें शुक्रवार 17 मार्च को आमने -सामने होंगी। मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।मैच से पहले सवाल यह है कि दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन कैसा होगा ?
भारत का प्लेइंग इलेवन
पहले वनडे मैच के तहत भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में रहेगी। रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते सीरीज के पहले मैच का हिस्सा नहीं होंगे।रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल और ईशान किशन की जोड़ी पारी का आगाज कर सकती है। विराट कोहली नंबर तीन पर खेल सकते हैं,
वहीं सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं।केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका अदा सकते हैं। वहीं रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर खेल सकते हैं। स्पिन के तौर पर कुलदीप यादव को मौका मिल सका है।वहीं मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवन
कंगारू टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में रहने वाली है।नियमित कप्तान पैट कमिंस वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं।ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉप ऑर्डर में डेविड वॉर्नर , ट्रेविस हेड जैसे बल्लेबाज हैं। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशाने मद्यक्रम में बड़ी भूमिका निभाएंगे।एलेक्स कैरी बतौर विकेटकीपर खेलने वाले हैं। ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन जैसे ऑलराउंडर टीम के लिए खेल सकते हैं। मिचेल स्टार्क और नाथन एलिस जैसे गेंदबजा खेल सकते हैं। बतौर मुख्य स्पिनर एडम जंपा बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग-11:
शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल,हार्दिक पांड्या(कप्तान), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11:
डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ(कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श/मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, नाथन एलिस।

छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम कर्मचारियों द्वारा नियमितीकरण को लेकर योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक महासमुन्द को ज्ञापन सौपा गया. महासमुन्द दिनांक 12 मई 2025 छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम कर्मचारी संघ विगत 20 वर्षो से समस्याओं से जूझ रहे 16 हजार संविदा कर्मचारी दूरस्थ अंचलो में सिमित संसाधनों के बावजूद सतत रूप से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे है. कोविड महामारी के समय भी जान से जोखिम में डाल कर सेवाएं दिये है. 12 अप्रेल 2025 को एन एच एम को स्थापित हुये 20 वर्ष पूर्ण हो चुके है.संविदा कर्मचारी जाब की असुरक्षा, अल्प वेतन, बीमा पेंशन, अनुकम्पा जैसी समाजिक आर्थिक सुरक्षा से वंचित है, देश के विभिन्न राज्यों में जैसे मणिपुर, तमिलनाडू, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हिमांचल प्रदेश, आदि में एन एच एम कर्मचारियों के हित में सकारात्मक निर्णय लिए है. छत्तीसगढ़ में भी तत्काल नीति गत निर्णय लिए जाने की आवश्यकता है. छत्तीसगढ़ में एन एच एम कर्मचारी संघ निम्न लिखित मांगो को लेकर आपसे निवेदन किया है. सविलियन एवं स्थाईकरण, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, ग्रेड पे निर्धारण,कार्यमूल्यांकन सी आर ब्यवस्था में पारदर्शिता, लंबित 27 प्रतिशत वेतन बृद्धि, नियमित भर्ती में सीटों का आरक्षण, अनुकम्पा न्युक्ति, मेडिकल एवं अन्य अवकाश की सुविधा, स्थानांतरण नीति, न्यूनतम 10 लाख तक कैशलेश चिकित्सा बीमा सुविधा. समय पर नियमित वेतन की भुगतान आदि मांगो को लेकर माननीय श्री योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक महासमुन्द जी को उनके निवास पर भेट किया गया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित मिरी, हेमंत सिन्हा, कौशलेद्र तिवारी, डॉ रवि दीक्षित, पूरन सिँह के मार्गदर्शन और महासमुंद एन एच एम जिला इकाई से जिला अध्यक्ष राम गोपाल खूंटे, देव कुमार ड़ड़सेना, आदि साथी मिलकर मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौपा गया.
जिला महासमुंद