news-details

खल्लारी : मोटर सायकल लूटकर भागने वाले दो आरोपी चंद घण्टों में ही गिरफ्तार

खल्लारी पुलिस ने मोटरसायकल लूटकर भागने वाले दो आरोपियों को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया. 1 अप्रैल को प्रार्थी हेमराज चौहान पिता भुवन लाल चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी ओंकारबंद थाना खल्लारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 1 अप्रैल को वह अपने किसान सुरेन्द्र के मोटर सायकल क्रमांक CG 06 K 4688 से मोबाईल चार्जर लेने भीमखोज आया था। शाम करीब 05:30 बजे भीमखोज से वापस जाते समय रोशन मैरिज पैलेश के सामने NH 353 रोड में एक बिना नंबर मोटर सायकल में दो व्यक्ति सवार थे जो हेमराज को भीमखोज की ओर से आते देखकर रोड़ में खड़े होकर दोनों ने हाथ मारकर रोका तो हेमराज रूका.

तभी उनमें से एक छोटे कद का लड़का हेमराज के मोटर सायकल की चाबी को निकाल लिया और दोनों बदमाशों ने धमकाते हुये कितना पैसा रखा है निकालकर दे बोला तो हेमराज डरकर मोटर सायकल को पीछे करने लगा तब दोनो ने हेमराज को धक्का मारा और गाड़ी से गिरा दिया. जिसके बाद एक अपनी मोटर सायकल से तथा दूसरा हेमराज की लूटी हुयी मोटर सायकल को लेकर ओंकारबंद की ओर भाग गये.

रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 30/2023 धारा 392 भादवि कायम किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी खल्लारी को तत्काल एक टीम गठित कर लुट के आरेापियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी खल्लारी उमाकांत तिवारी द्वारा तत्काल अपने स्टॉफ को लेकर एक टीम अज्ञात लुटेरो को पकड़ने हेतु रवाना हुये एवं मुखबिर लगाये गये, तभी मुखबिर की सूचना मिली कि दो अज्ञात व्यक्ति बडे़ जंगल ओंकारबंद के पास देखे गये है, तब पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना को तस्दीक करते हुए खोजबीन किये जो आरोपी आर्यन कुरैशी पिता रहीम कुरैशी उम्र 22 वर्ष तथा राजकुमार राय पिता अमरेश राय उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नं. 02 शांतिनगर बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिन्हे कड़ाई से पुछताछ करने पर घटनास्थल रोशन मैरिज पैलेस खल्लारी के पास से मोटर सायकल लुट कर ले जाना एवं मोटर सायकल को बांध के पास छोटा नाला में छिपाना बताये। मेमोरण्डम कथन के आधार पर मोटर सायकल को बरामद किया गया तथा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तथा ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।

पुलिस ने उनके कब्जे से एक हीरोहोण्डा स्प्लेंडर मोटर सायकल CG06K4688 कीमती 30.000/- रूपये तथा आरोपीयों का मोटर सायकल टीवीएस स्पोर्टस बिना नम्बर कीमती 25.000/- रूपये जप्त किया.
सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव महोदय, एसडीओपी महासमुंद मंजुलता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी, सउनि सुशील शर्मा, सउनि प्रवीण शुक्ला, आर. दिनेश जायसवाल, गोविन्द बेहरा, नील सिंग ठाकुर, महेन्द्र यादव, भोज राम दीवान, अशोक रात्रे, पिताम्बर दीवान आर. चालक तीरथ देशमुख एवं स्टाफ द्वारा किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें