news-details

बसना : बरडीह, गिधली व भुकेल गोठान में गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट निर्माण जारी

यहां कार्यरत महिला समूहों को 6 लाख 27 हजार रुपये का भुगतान हो चुका है

जनपद पंचायत बसना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने दी जानकारी

महासमुन्द जिला अंतर्गत बसना विकासखंड के ग्राम बरडीह, गिधली एवं भुकेल के गौठानों के सम्बंध में प्रसारित जानकारी कि यहां पशुओं के लिए चारा एवं पानी की व्यवस्था नहीं किया गया है। इस सम्बंध में जनपद पंचायत बसना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने वास्तविक वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना अंतर्गत उक्त स्वीकृत गौठानों में प्रतिदिन गोबर खरीदी का कार्य किया जा रहा है। 25 मई तक गौठान बरडीह में 1046.01 क्विंटल राशि 2 लाख 9 हजार 202 रुपये की गोबर खरीदी कर 260.90 क्विंटल का वर्मी खाद निर्माण कर विक्रय किया जा चुका है।

इसी प्रकार गौठान गिधली में 3791.64 क्विंटल राशि 7 लाख 58 हजार 328 का गोबर खरीदी कर वर्मी कम्पोस्ट 1163.70 क्विंटल खाद निर्माण कर विक्रय किया जा चुका है। इसी प्रकार गौठान भुकेल में 884.19 क्विंटल राशि 1 लाख 76 हजार 838 का गोबर खरीदी कर 175 क्विंटल का खाद निर्माण कर विक्रय किया जा चुका है। साथ ही ग्राम गौठान बरडीह में वर्मी टैंक, बोर खनन, कोटना निर्माण, सी.पी.टी. तार फेंसिंग का निर्माण कराया गया है, ग्राम गौठान गिधली में वर्मी टैंक, बोर खनन, कोटना निर्माण, सी.पी.टी. का निर्माण कराया गया है तथा ग्राम गौठान भुकेल में जगह छोटा होने के कारण वर्मी टैंक, बोर खनन, कोटना निर्माण कराया गया है। साथ ही गौठानों में काम करने वाली महिला समूहों को बरडीह में 1 लाख 2 हजार 272 रुपये, गिधली में 45 हजार 6170 रुपये, एवं भुकेल में 68 हजार 600 रुपये कुल 6 लाख 27 हजार 042 रूपये राशि का भुगतान किया गया हैं, तीनो गौठानों में चारा हेतु पैरे की व्यवस्था है एवं गौठान में संबंधित कार्य सुचारू रूप से संचालित हो रहा है।




अन्य सम्बंधित खबरें