news-details

इन दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे...हैरी ब्रूूक ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास

एशेज का तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने अपने नाम कर लिया है। दो टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में जीत हासिल की। इस जीत में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूूक ने हेडिंग्ले टेस्ट में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 93 गेंदों पर 75 रनों की धामाकेदार पारी खेल टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई।

इसके साथ ही उन्होंने एक रिकार्ड भी अपने नाम किया। इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया। बू्रक ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 1000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ब्रूक ने 1058 गेंदों में हजार रन पूरे किए है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के हरफनमौला कॉलिन डी ग्रैंडहोम के नाम था।

ग्रैंडहोम ने 1140 गेंदों पर टेस्ट क्रिकेट में पहले 1000 रन बनाए थे, वहीं इस सूची में टिम साउदी और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाड बेन डकेट का नाम भी शामिल है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज- (सबसे कम गेंदों में)
हैरी ब्रूक- 1058
कॉलिन डी ग्रैंडहोम- 1140
टिम साउदी- 1167
बेन डकेट- 1168




अन्य सम्बंधित खबरें