news-details

बसना : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान है महादान, जरूरतमंदों को दे सकते हैं नया जीवन- डॉ. जेपी प्रधान

बसना नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत रक्तदान अमृतस्मरणों उत्सव रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 21 लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुंद डॉ. पी कुदेशिया डीपीएम नीलू धृतलहरे के मार्गदर्शन में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेपी प्रधान द्वारा आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत रक्तदान अमृतस्मरणों उत्सव रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

इस दौरान डॉ. जेपी प्रधान ने सभी रक्तदान कर रहे रक्तदाताओं का अभिनंदन करते लोगों को कहा कि रक्तदान है महादान, जरूरतमंदों को दे सकते हैं नया जीवन। दान किए गए रक्त के द्वारा कई जटिल बीमारियों जैसे एनिमिया, सर्जरी के समय रक्त की आवश्यकता में रक्त प्रदान कर मरीजों की जान बचाई जा सकेगी। रक्तदान लोगों को एक मदद ही नही बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है रक्तदान करने से वजन घटाने, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने, हृदय रोग के खतरे को कम करने, कैंसर की संभावना को कम करने और मेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद है। 

इसके अलावा आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत शासन द्वारा स्वास्थ्य सेवा और योजनाओं के बारे में लोगों बताते हुए स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक किया। रक्त दान शिविर में 21 लोगों रक्त महादान किया इसके लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में डॉ. नारायण साहू, अजित साव, अश्वनी सोनी, राजू पटेल, वाल्मीकि साव, खीरसागर नायक, सविता बर्मन, विनय प्रधान, कीर्तिवास प्रधान, दुर्गेश देवांगन, अशोक नायक, संगीता गोस्वामी, लोकेश प्रधान, बीपीएम डोलचंद नायक, जीवनलाल साव, सुभाष राव चंद्र कुमार, मेनमयादव, गुलेश्वरी पांडे, कन्हैयालाल सिदार, विनोद साहू, शम्सुशंकर, सोहन राठौर सहित मेडिकल कॉलेज महासमुंद के डॉ. यशोदा मिर्धा, सुनील साहू, विमलेश्वर चंद्राकर, पीपी विशाल, दीपक साहू, गायत्री साहू और तेजप्रकाश धीवर का योगदान रहा।




अन्य सम्बंधित खबरें