बसना : ट्रक में अवैध रूप से 3 लाख के तेंदु लकड़ी का परिवहन करते ट्रक चालक गिरफ्तार
बसना थाना अंतर्गत बसना बिलासपुर सड़क मार्ग में जगदीशपुर पिरदा चौक के पास ट्रक से 13 नग तेंदु लकड़ी का गोला किमती 3 लाख रूपये के साथ ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया।
बसना थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था, अवैध गतिविधियों सहित अवैध परिवहन पर लगाम लगाने पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि बिलासपुर सड़क मार्ग से बसना की ओर एक ट्रक क्रमांक सीजी एनएस 5652 आ रहा है कि सूचना पर पुलिस पिरदा चौक जगदीशपुर रोड़ पहुंचकर नाकेबंदी कर ट्रक क्रमांक ट्रक क्रमांक सीजी एनएस 5652 को रोककर वाहन चालक को नाम पता पूछने पर अपना नाम विनय कुमार मौर्य पिता सियम्बर मौर्य उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम खडा थाना खैनी जिला कैशम्बि उत्तरप्रदेश का रहने वाला बताया।
पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर पीछे डाला में विभिन्न लम्बाई-मोटाई का तेंदु लकडी 13 नग गोला कीमती 3 लाख पाया गया। पुलिस द्वारा ट्रक ड्राइवर से लकड़ी परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे जाने किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर लकड़ी का गोला कीमती 3 लाख रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रक कीमती 20 लाख रुपये जुमला कीमती 2300000 रुपये को जप्त किया गया जांच दौरान ट्रक चालक विनय कुमार से पुछताछ करने पर लकड़ी गोला को रायपुर एमपी टिंबर/ एमपी वुड के मालिक हरदयाल सिंह पिता सरदार थम्मन सिंह उम्र 66 साल निवासी रविनगर शुक्ला कालोनी के द्वारा मंगाए जाने से अवैध रूप से परिवहन कर ले जा रहा था बताया। मामले किबजानकारी वन विभाग को भेजी गई है। कार्यवाही में थाना प्रभारी सहित उनि उत्तम तिवारी आरक्षक नरेश बरिहा, विरेन्द्र साहू, ललित यादव, निर्मल बरिहा और सुनील चन्द्रवंशी का योगदान रहा।