बसना : राजीव युवा मितान क्लब द्वारा गांव में निःशुल्क कोचिंग क्लास की शुरुआत
बसना विकासखंड के ग्राम कायतपाली में राजीव गांधी युवा मितान क्लब द्वारा शासकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शाला में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के नवोदय, जवाहर उत्कृष्ट, सैनिक, एकलव्य, प्रयास विद्यालय में प्रवेश परीक्षा हेतु निःशुल्क विशेष कोचिंग क्लास की शुभारंभ किया है। कोचिंग क्लास को संचालन सबंधित को लेकर यदुमणी सिदार ने पहल रखी तथा गांव स्तर पर चर्चा कर कोचिंग क्लास हेतु सबको प्रेरित व सहयोग प्राप्त किया। यदुमणी सिदार निवासी कायतपाली है वर्तमान में जांजगीर चांपा में डीएसपी के पद में पदस्थ है। जिसका शुभारंभ उनके मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान यदुमणी सिदार कहा कि वास्तविक में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे प्रतिभा के धनी होते है लेकिन संसाधनों की कमी एवं उचित मार्गदर्शन नही मिल पाने के कारण नवोदय, सैनिक, जवाहर विद्यालय जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल नही हो पाते है।
खासतौर ऐसे बच्चों के लिए निःशुल्क कोंचिंग क्लास वरदान साबित होगा। जिससे उनको एक नई राह मिल सकेगा। इस दौरान पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक गणेश दास, सहायक शिक्षक महादेव प्रधान, दुर्बादल साव, मुकेश पांडे, चंद्रकांत मांझी, चंद्रशेखर सिदार, बलधर सिदार, इंद्रसेन सिदार, हुकुमचंद सिदार, चंपा जगत, मेघा डडसेना, चिकित्सक, शोभीता सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आमोबाई, मिनाक्षी सिदार, सरपंच प्रतिनिधी गुणमणी पारेश्वर, पंचायत सचिव रमाकांत डडसेना, जगदीश सिदार, ठाकुर सिंह सिदार अध्यक्ष प्रबंधन समिति, लगनसाय सिदार, घनश्याम सिदार, पंचु जगत, तथा राजिव युवा मितान क्लब अध्यक्ष बेद व्यास, सचिव राजकुमार जगत, मदन सिदार, प्रमोद कश्यप, श्रवण सिदार, अनिल सिदार, उपेन्द्र यादव, पंकज जगत, सुनिल सिदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।