news-details

बसना : कोलता समाज समृद्ध संस्कृति से जुड़े प्रदेश के खेती किसानी से जुड़े उन्नत कृषक समाज - देवेन्द्र

कोलता समाज के लिए छात्रावास हेतु स्वीकृत 20 लाख के भवन का किया भूमिपूजन

बसना नगर के वार्ड क्रमांक 15 आदर्श नगर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट मुलाकात के दौरान कोलता समाज को राशि 20 लाख रुपये स्वीकृत छात्रावास भवन निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूप में छ्ग वन विकास निगम के अध्यक्ष व बसना विधायक राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह रहे। इस दौरान राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह ने इसके लिए कोलता समाज को बधाई देते हुए कहा कि कोलता समाज प्रदेश का बहुसंख्यक समाज है, जो एक बड़े वर्ग को अपने साथ लेकर चलता है। यह समाज भारतीय समाज, ओड़िसा की संस्कृति एवं परंपरा को लेकर चलने वाला समाज है क्योंकि इस समाज के अधिकांश लोग खेती-किसानी जुड़े उन्नत कृषक है। कोलता समाज पूर्व से ही फुलझर राज परिवार से दादा राजा लालबहादुर सिंह के समय से घरेलू मित्रवत संबंध रहे हैं। पिताजी राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह के साथ कोलता समाज के लोगों के घर आना-जाना हमेशा से रहा है।इससे इनकी समृद्ध संस्कृति एवं परम्पराओं जानते समझने का मौका मिला कोलता समाज के लोगों का सहयोग और आशीर्वाद हमेशा राज परिवार पर रहा है। आगे विधायक सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सोच का नतीजा है कि आज गांव, गरीब और किसान खुशहाल है। भेंट मुलाकात के दौरान सभी समाज के लोगों को जरूरत के हिसाब से सहयोग प्राप्त किया है। निश्चित रूप से ऐसे मुख्यमंत्री का होना हमारे लिए गौरव की बात है और सौभाग्य की बात है कि ऐसे प्रगतिशील सोच के साथ सब का साथ सब का विकास सोच रखने वाला व्यक्ति हमारे छत्तीसगढ़ का नेतृत्व कर रहे हैं।



कार्यक्रम में कृषि उपज मंडी बसना के अध्यक्ष मंजित सिंह सलूजा, तौक़ीर सरवर दानी, विजय साहू, इस्तियाक खेरानी, खालिद दानी, गौतम बंजारा, रुकमणी सुभाष पटेल, टिकेश्वर पटेल, हेमसागर पटेल, रज्जु छाबड़ा, यास्मीन बानो, नसरीन बानो, संरक्षक कोलता समाज हरिचरण प्रधान, महामंत्री कोलता समाज मथामणी बढ़ाई, आंचलिक अध्यक्ष भोजराज प्रधान, सभापति रसोड़ा नवीन साहू, संरक्षक महिला प्रकोष्ठ मंदाकिनी साहू, पूर्व प्रदेशउपाध्यक्ष कोलता समाज संतोष साहू, विशिष्ट आमंत्रित सदस्य कोलता समाज सुवर्धन प्रधान, अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ त्रिवेणी बढ़ाई, सभापति ठाकुरपाली चन्द्रकांत भोई सहित बड़ी संख्या में लोगो की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान कोलता समाज के उपाध्यक्ष मंदाकिनी साहू द्वारा जागृती कोलता समाज की ओर सामाजिक भवन में डोम निर्माण हेतु 20 लाख की सहयोग राशि मांग की गयी जिसे पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन विजय शंकर विशाल ने किया।




अन्य सम्बंधित खबरें