भारतीय जनता पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा किसान विरोधी - देवेन्द्र बहादुर सिंह
125.11 लाख रुपये के 05 नवीन सहकारी समिति के कार्यालय सह गोदाम भवनों का लोकार्पण
बसना विकासखंड के प्राथमिक कृषि सहकारी समिति कुरचुण्डी में नाबार्ड योजना के अंतर्गत किसानों के हित एवं कल्याण के लिए नए सहकारी समिति कुरचुण्डी, खरोरा, धुमाभांठा, बड़े टेमरी एवं चिमरकेल कार्यालय सह गोदाम निर्माण कार्य हेतु राशि 25.11-25.11 लाख रुपये कुल 125.11 लाख रुपये के 05 भवनों का लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छ्ग वन विकास निगम के अध्यक्ष व बसना विधायक राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह ने जनता को समर्पित किया जबकि कायतपाली बांधा तालाब जीर्णोद्धार कार्य स्वीकृत राशि 19.03 लाख रुपये का भूमिपूजन किया। इस दौरान आम जनता एवं किसानों से राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा किसान विरोधी है सही मायनों में चुनावी वर्ष में ही केवल भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसान और मजदूरों की याद आती है। जबकि असल में वो किसान और मजदूर विरोधी है। भारतीय जनता पार्टी ने किसानों के हितैषी होने का केवल ढोंग करते है प्रदेश में रमण सिंह के नेतृत्व में 15 वर्षो तक राज करने वाली भाजपा किसानों का वोट बटोरने के लिए धान का 2100 रुपया प्रति क्विंटल 300 रुपया बोनस देने का वादा किया था आज तक किसानों का दो साल का बोनस बकाया है। जबकि प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बनते ही किसानों का लगभग 9 हजार करोड़ रुपए का कृषि ऋण माफ कर किसानों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के साथ ही उन्हें आत्म विश्वास से भर दिया है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, किसानों के ऊपर वर्षों से बकाया सिचाई कर, राज्य के 5 लाख 81 हजार से अधिक किसानों को सिंचाई के लिए निःशुल्क एवं रियायती दर पर बिजली उपलब्ध कराकर राहत दी है। जिसका परिणाम है प्रदेश में मुरझायी खेती फिर से लहलहा उठी और किसानों के चेहरे खिल उठे। यही नही किसानों समर्थन मूल्य में धान बेचने में कोई परेशानी ना हो अनेक नवीन धान उपार्जन केंद्र बनाते हुए नवीन प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में किसानों की सहुलियत के कार्यालय सह गोदाम भवनों का निर्माण करवाया गया है। यही नही भूपेश बघेल की सरकार ने भूमिहीन किसानों के लिए भी चिंता करते हुए सालाना 7000 रुपये ऐसे किसानों को दिया जा रहा है जिनकी खुद के खेत या जमीन नहीं है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तौकीर सरवर दानी ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था मुख्यतः कृषि एवं उद्योग पर आधारित है पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ का आर्थिक परिदृश्य तेजी से बदला है। किसानों की आय पर बात करें तो जिस तेजी से किसानों की आय में वृद्धि हुई है मानों प्रदेश का कायाकल्प हो रहा है किसानों में जो उत्साह है वह कांग्रेस की भूपेश सरकार की दुर्गामी दृष्टि है पिछले सरकार ने यहां के खनिजों और संपदाओ के साथ जिस प्रकार लूट खसोट किया था उसे कांग्रेस की भूपेश सरकार ने बहाल किया है और हर हाथ शक्ति तरक्की पहुंचाने में सफल रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि उपज मंडी बसना के अध्यक्ष मंजीत सिंह सलुजा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष तौकीर दानी, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष इस्तियाक खेरानी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तनवीर सईद, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय साहू, खालिद दानी, सहकारी समितियों के प्राधिकृत अध्यक्ष गण उत्तर पारेश्वर, गोपेश्वर प्रसाद, दक्ष प्रधान, समुंद सिंह, शिवराम जगत सरपंचगण सीडी बघेल, सुशील दिवान, गोरेलाल, गुलाबी भोजकुमार, मनबोध चौहान और जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक पीआर डड़सेना रहे। इस दौरान मुश्फिक खान, इमरान ख्वाजा, समिति प्रबंधक क्षमनिधि साव, योगेन्द्र साव, रघुवीर पटेल, घनश्याम, लक्ष्मीप्रसाद यादव, खगेश्वर प्रधान, शेषदेव साव, पुरुषोत्तम दास, संजय साव, देवेन्द्र सिंह ठाकुर, लोकनाथ साव, हलधर साव, हरिराम साव, अभिराम बुढेक सहित बड़ी संख्या किसानों की उपस्थिति रही।