news-details

बसना : कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान करते सदैव देश हित में काम करती है - मंजीत सिंह

कांग्रेस के बसना विधानसभा स्तरीय बूथ, जोन और सेक्टर प्रभारीयों की बैठक

बसना नगर के मुस्लिम धर्मशाला में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश में जिला महासमुंद के प्रभारी दिनेश यदु की उपस्थिति में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में कांग्रेस पार्टी का विधानसभा स्तरीय बूथ, जोन एवं सेक्टर स्तर के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में आगामी बसना विधानसभा चुनाव की तैयारियां के संबंध में विधानसभा के 286 पोलिंग बूथ, 35 सेक्टर सहित जोन के पदाधिकारियों से सभी पोलिंग बूथ में पार्टी की स्थिति की जानकारी लेते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुये कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के पास घोषणा पत्र के अलावा कुछ नही था लेकिन वर्तमान में प्रदेश के कांग्रेस सरकार द्वारा 5 वर्ष में वादे से कहीं ज्यादा किये गए विकास कार्य, बुनियादी सुविधाएं सड़क, पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा सुविधाओं के साथ-साथ लोक कल्याणकारी योजनाओं में किसानों, आदिवासियों, महिलाओं, युवाओं, स्वं-सहायता सहित सभी वर्ग के चलाये जा रहे योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाते हुये कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने का काम किया यही नही प्रदेश सरकार छतीसगढ़ीहा स्वभिमान के लिए निरंतर कार्य किया है। जिसे लेकर हम बूथ बूथ में जाकर वोट मांग सकते है। कृषि उपज मंडी बसना के अध्यक्ष मंजीत सिंह सलुजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव ही अपनी कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए देश हित मे काम करती है। यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी की रीति-नीति एवं संस्कार प्रभावित होते हुये एक परिवार की भांति एक दूसरे से जुड़े हैं। प्रदेश की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश का निरन्तर विकास के साथ सभी वर्गो की हितों को ध्यान में रखकर गांव, गरीब, युवा, महिलाओं, किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है। जिसका लाभ प्रत्यक्ष रूप से आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिलेगी। बस पूरी ईमानदारी के साथ आम जनता के बीच जाकर प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं को बताना है निश्चित ही बसना सहित पूरे प्रदेश में 75 प्लस सीटों को जीतकर सरकार बनाएंगे।

बैठक में मंजीत सिंह सलूजा, तौकीर दानी, जिला उपाध्यक्ष इस्तियाक खेरानी, तनवीर सईद, मंदाकिनी साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय कुमार, सांकरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि कश्यप, पिथौरा अध्यक्ष करण दिवान, हेमंत कौशिक, खालिद दानी, नरेंद्र सेन, योगेश्वर साव, गौतम बंजारा, मुश्फिक खान, परदेशी, गोरेलाल, दिव्य किशोर बारीक, केशव, राधेश्याम, बरतराम नागेश, दक्ष प्रधान, मनोज प्रधान, इमरान मेमन, चरनजीत सिह, प्रफुल्ल साहू, किशोर नायक गजराज विशाल, अनिक दानी, यास्मीन बेगम, सिमन खान प्रकाश, मुश्फिक खान, परदेशी, गोरेलाल, दिव्य किशोर बारीक, केशव, मनेष गुप्ता, हरिकिशन कश्यप, राधेश्याम, बरतराम नागेश, दक्ष प्रधान, मनोज प्रधान, भगत सिदार, राजकुमार कालू, खिरोद, मिलापसिंह जगत सहित बसना, सांकरा एवं पिथौरा क्षेत्र कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।




अन्य सम्बंधित खबरें