news-details

बसना : बरिहापाली में दुर्गोउत्सव कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

बसना विकासखंड के ग्राम बरिहापाली में दुर्गोउत्सव में नव युवक दुर्गा समिति द्वारा दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 19-20 अक्टूबर 2023 को किया जावेगा। जिसमें प्रथम पुरुस्कार 15000 रुपये, द्वितीय पुरुस्कार 10000 रुपये तृतीय पुरुस्कार 7000 रुपये एवं चतुर्थ पुरुस्कार 5000 रुपये रखा गया है। कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये टीम 250 रुपये एंट्री फीस के साथ समिति के पदाधिकारियों के मोबाइल नम्बर गोविंद जगत 7694929098, अजित यादव 9165284108 पर सम्पर्क कर अपनी एंट्री करा सकते हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें