news-details
सांकेतिक फ़ोटो

बसना वन परिक्षेत्र के बुदेलाभांठा, टुकड़ा हरदी के जंगलो 17 हाथियों की झुंड, ग्रामीणों में दशहत

बसना वन परिक्षेत्र के सारंगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम बुदेलाभांठा, टुकड़ा हरदी के जंगलो में 17 हाथियों का दल एक बार फिर विचरण करने की सूचना से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में अफरा-तफरी और दशहत फैल गया। सूचना पर वन अमला पहुंचकर पूरी स्थिति पर नजर बनायी हुई है। 

बसना वन परिक्षेत्र अधिकारी सुखराम निराला ने बताया कि बसना वन परिक्षेत्र, सारंगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र, साजापाली क्षेत्र के ग्राम बुदेलाभांठा, टुकड़ा हरदी के जगलो में ग्रामीणों द्वारा बीती रात को हाथियों के दल को देखे जाने की सूचना पर तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर 17 हाथियों के दल को विचरण करते देखा गया जिसे देर रात वन विभाग की टीम सारंगढ़ वन परिक्षेत्र के जंगलों को खदेड़ का प्रयास में लगे रहे थे।  

20 अक्टूबर की रात्रि 17 हाथियों का दल बुदेलाभांठा, टुकड़ा हरदी आ धमका है। वर्तमान में वन परिक्षेत्र बसना और सारंगढ़ के मध्य जंगलों में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। वन विभाग की टीम हाथी की हर मूवमेंट पर नजर बनाए रखी हुई है और ग्रामीणों को सावधान करते हुए जंगलों और जंगल के आसपास के खेतों में जाने से बचने की मुनादी आसपास के गांवो में की गयी है। 

आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों से फिसली बार एक व्यक्ति सहित धान के फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था। हाथियों के डर से ग्रामीणों की रात की नींद उड़ी हुई है। जहां हाथियों को गांव तरफ घुसने से रोकने के लिए ग्रामीणों को रातभर जगकर पहरेदारी करनी पड़ रही है।




अन्य सम्बंधित खबरें