बसना : निर्वाचन को प्रभावित करने वाले 60 हजार रुपये की 750 नग साड़ी जप्त
बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिमरकेल में निर्वाचन उड़नदस्ता दल ने आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव आयोजित कराने निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने वाले सामाग्री रखने की शिकायत पर 750 नग कीमती 60000 रुपये की साड़ी को जप्त कर जांच लिया है। बसना तहसीलदार बसना नमिता मारकोले बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक द्वारा विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने वालों कारणों जैसे राशि, सामग्री का वितरण, नशीले पदार्थ का परिवहन और वितरण को रोकने के लिए विधानसभा में फ्लाइंग स्क्वायड दल की टीम सहित विभिन्न दल गठित किए गए हैं, जो निर्वाचन अवधि में इन सभी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।
इसी कड़ी सूचना पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए 03 अक्टूबर को बसना विधानसभा के गांव चिमरकेल में छापेमार कार्यवाही में सागरचंद पटेल पिता बूंदराम पटेल के घर से निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने वाले सामाग्री 04 बड़े बंडल में और 2 बोरी में 750 नग साड़ी एक नग साड़ी की कीमत 80 रुपये कुल 750 नग साड़ी कीमती 60000 रुपये की साड़ी बरामद की गई। जिसके संबंध में फ्लाइंग स्क्वायड दल द्वारा सागरचंद पटेल को साड़ी के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि आगामी दिनों अपने बेटा-बेटी का विवाह होने वाला है।विवाह में रिश्तेदारों को गिफ्ट में साड़ी देने के लिए मिलन वस्त्र भंडार दुकान से खरीदे है। जिनका बिल उनके द्वारा प्रस्तुत किया गया है। प्रस्तुत की गयी बिल, जीएसटी और किस आधार खरीदी की गयी है जांच कर आगे की कार्यवाही की जावेगी। कार्यवाही में उड़नदस्ता टीम के बसना तहसीलदार सहित नायाब तहसील अभिषेक अग्रवाल, ललित सिंह, राजस्व निरीक्षक राजेश साहू और पटवारी सत्तू सिंह का योगदान रहा।