बसना : विश्वास है, जनता देवेन्द्र बहादुर को फिर से आशीर्वाद देगी - पुखराज सिंह
बसना विधानसभा के पिरदा अंचल के गांवो में सरायपाली के पूर्व विधायक व राजमहल के राजकुमारी सुश्री पुखराज सिंह ने जनसंपर्क यात्रा कर कांग्रेस प्रत्याशी राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए जन समर्थन मांगा। जिस प्रकार से गांवो में आत्मीय स्वागत किया उससे साफ जाहिर होता है कि लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। सरायपाली के पूर्व विधायक व राजमहल के राजकुमारी सुश्री पुखराज सिंह बसना विधानसभा के पिरदा अंचल के गांव चेरगाढोढ़हा, बागमाड़ा, खैरझुड़ी, कांदाडोगर, झापीमौहा, लावामौहा, तरेकेला और बरेकेल पहुंचकर गांवो की गलियों एवं चौक-चौराहों में लोगों से मिलकर उनका हालचाल पूछते हुए उनकी एवं गांव की समस्याओं को जानते हुए बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान गांवो में लोगों ने विशेषकर महिलाओं ने अपने घर के सामने सुश्री पुखराज सिंह का फूलों की माला और श्रीफल भेंट कर स्वागत करते हुए उनके अगुवाई करते हुए साथ पैदल चलते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
इस दौरान सुश्री पुखराज सिंह कहा कि बसना विधानसभा के साथ-साथ पूरा फुलझर अंचल हमारा परिवार है। आपके आशीर्वाद से ही राज परिवार आपकी सेवा हमेशा से करता आया है और आगे भी करता रहेगा। कांग्रेस पार्टी हमेशा लोगों के काम करती है। भाजपा के 15 वर्ष के कुशासन के बाद पिछले 5 सालों में कांग्रेस ने क्या किया है यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। सभी जानते हैं की इन 5 वर्षों में क्षेत्र और प्रदेश का कितना विकास हुआ है। भारतीय जनता पार्टी जहां पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए काम करती है तो वहीं कांग्रेस आम जनता, किसानों व गरीबों को लाभ पहुंचाने का काम करती है। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताते हुए कहा फिर से किसानों का कर्जा माफ, 3200 रुपए प्रति क्विंटल में धान की खरीदी, तेंदूपत्ता 6000 रुपए प्रति मानक बोरा और सालाना 4000 रुपए बोनस, सिलेंडर पर 500 रुपए सब्सिडी सीधे आप सभी महिलाओं के खाते में आयेगी, 200 यूनिट बिजली सबको मुफ्त, केजी से लेकर पीजी तक शिक्षा पूरी तरह निःशुल्क डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, मेडिकल, आईटीआई सहित, अब 7000 की जगह भूमिहीनों श्रमिक भाइयों को 10,000 रुपये की सहायता राशि, 17.5 लाख गरीबों को आवास, 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से अब दुर्घटना में भी नि:शुल्क इलाज, स्वामी आत्मानंद स्कूल में सब बच्चों को एक समान और शानदार शिक्षा सहित अनेक वादे किए है। और आपको सब को पता है कांग्रेस जो कहती है ओ करती है इस लिए भरोसा बरकार फिर से कांग्रेस की सरकार। निश्चित ही छतीसगढ़ में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार बन रही इस लिए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए अपना मत और आशीर्वाद राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह को दे और मुझे विश्वास है कि देवेन्द्र बहादुर को फिर से आप सभी का आशीर्वाद मिलेगा। गांव की क्षेत्र की जो भी समस्याएं है पूर्व की भांति हम सब मिलकर हल करेंगे।
पिथौरा जनपद सभापति अता दानी ने ग्रामीणों से संबोधित करते हुए कहा कि झूठे आदमी और झूठे वादे के झांसे ना आकर कांग्रेस के उम्मीदवार राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह को अपना मतदान करने की अपील की। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मंदाकिनी साहू, पिथौरा जनपद पंचायत अध्यक्ष सत्यभामा नाग, पिरदा सेक्टर प्रभारी अनीस दानी, जनपद सभापति अता दानी, मुशी प्रधान, बरगांव सरपंच चन्द्रमती नेताम, चंदखुरी सरपंच नमिता ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। गांवो में लोगों का उत्साह उमंग इतना देखने को मिला कि सभा समाप्ति के बाद भी घण्टो तक महिलाओं सुश्री पुखराज को जाने देना नही चाहती जिस तरह से उनके साथ पैदल चलकर महिलाएं सभा स्थल पहुंचती उसी प्रकार उनके साथ गांव में पैदल चलकर उनको विदा करती दिखी।